झाँसी। लायंस क्लब झांँसी विजेता का प्रथमअधिष्ठापन समारोह यात्रिक होटल में आयोजित किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला.अभिनव सिंह, अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष ला. अमित कुमार तिवारी, गेस्ट ऑफ ऑनर उप मंडल अध्यक्ष प्रथम ला.अमिताभ तिवारी, उप मंडल अध्यक्ष द्वितीय ला.अनिल अरोड़ा, इंस्टॉलेशन अधिकारी ला.राजीव बब्बर, इंडक्शन अधिकारी लायन वीरेश्वर शुक्ला, विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन ला.प्रीती, ला. चित्रा सिंह, जॉन चेयर पर्सन ला. अशोक बिलगैया, ला. मुक्ता अरोड़ा, ला.वसुधा प्रेमानी एवं गाइडिंग लाइन के रूप में लाइन उपासना बब्बर, ला. डॉ. जगदीश पचौरी के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। इंस्टॉलेशन चेयर पर्सन ला.इंद्रजीत भुसारी रहे। संचालन ला. आरती तिवारी एवं ला. अर्चना जायसवाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना तथा दीप प्रज्वलन से हुई, ला. साक्षी कौशिक ने ध्वज वंदना तथा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया एवं ला. डॉ. कमलप्रीत कौर ने लायंस के नैतिक सिद्धांतों के विषय में जानकारी दी। पीडीजी ला. वीरेश्वर शुक्ला ने इंडक्शन तथा आईपीडी जी एमजीएफ ला.राजीव बब्बर ने इंस्टॉलेशन पूर्ण कराया। समारोह में मोटिवेशनल स्पीकर पीडीजी एमजेएफ इं.डीपी सिंह ने क्लब के नए सदस्यों को लोयनिस्म के महत्वपूर्ण सिद्धांत समझाए. कीनोट स्पीकर ला. किरण सिंह क्लब की मातृशक्ति को प्रोत्साहित करते हुए लायनेस और परिवार में सामंजस्य बनाने के गुर सिखाए.कार्यक्रम में लायंस क्लब झांँसी के ला.एच एन शर्मा , ला. लक्ष्मी पचोरी ला.अजीत अग्रवाल, लायन रवि पांडे, ला.नीरू पांडे ला.आर.बी शर्मा, लायंस क्लब मांगलिक से ला.कल्पना पांडे, ला.मनोज अरोरा, लायंस क्लब झांसी सेवा से ला.मोहम्मद खालिद लायंस क्लब झांसी युवराज से ला.दीपांशु डे, लायंस क्लब सेंटेनियल से ला.अमित गर्ग तथा ला.गोल्डी श्रीवास्तव, लायंस क्लब ग्रैंड से ला. एच.पी वर्मा , ला.वंदना वर्मा लाइन अभिषेक श्रीवास्तव, लायंस क्लब झांसी विकास से ला. जय किशन प्रेमानी , ला.मोनिका कोहली, ला.रश्मि अग्रवाल ,लायंस क्लब दीपशिखा से ला.चित्रा सिंह ,ला. अल्पना श्रीवास्तव,ला.नीरू गोस्वामी, उपस्थित हुए.क्लब के सदस्यों में ला.अर्पित सिंह ,ला. प्रतीक सिंह , ला.निशांत वर्मा , ला.अंकुश तिवारी,ला. प्रीति भुसारी, लायन आरती अग्रवाल ला. कल्पना कुशवाहा, लायन मीना अग्रवाल, ला.साक्षी कौशिक ला.डॉक्टर कमलप्रीत कौर ला. कीर्ति वर्मा, आदि सदस्य मौजूद थे। इस कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक ला.प्रेम प्रकाश अग्रवाल, ला.डॉ धीरज कौशिक, ला. डॉक्टर रवनीत सिंह भुसारी ला.सतनाम भुसारी तथा ला.अनिल अग्रवाल रहे। अंत में क्लब के सचिव लायन राकेश जयसवाल ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टः अतुल वर्मा