बिलासपुर
कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें विभागों द्वारा ज़िले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अफसरों को निर्देश दिए गए कि हर हाल में बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा मिले तथा इसके साथ ही आम लोगों को भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए । इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने जिले में गौठानो की प्रगति की समीक्षा की और आजीविका संबंधित गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि गौठानों में फेंसिंग निर्माण, वेल्डिंग मशीन लगाकर भी महिलाओं को रोजगार दिया जा सकता है।
राजीव गांधी आश्रय योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को पट्टा मिलना चाहिए। जन स्वास्थ्य , भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के मुद्दों को प्राथमिकता में लेते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता, ग्रामीणों और किसानों को सुविधा देना शासन का लक्ष्य है।कलेक्टर द्वारा विभागवार निर्धारित लक्ष्यों के विरुध्द उपलब्धियों की सतत् समीक्षा से ज़िले में विकास कार्यों की गति बढ़ रही है, इससे आम जनता में भी हर्ष है ।
( निशांत कश्यप ज़िला ब्यूरो बिलासपुर)
