रायपुर
18 जुलाई को देश के 16वें राष्ट्रपति के लिए होने वाले मतदान के लिए मतपेटी बुधवार शाम रायपुर पहुंचेगी। सुरक्षा की दृष्टि से इस बार मतपेटी हवाई जहाज़ की बिजनेस क्लास की फर्स्ट-रो में सीट पर आएगी। मतपेटी को विमान में एक वीआईपी पैसेंजर की तरह लाने का कारण चुनाव आयोग द्वारा इस चुनाव के महत्व और संवेदनशीलता को ध्यान में रख सुरक्षा की दृष्टि से उसे चेक-इन-बैगेज में नहीं रखने का निर्णय लिया जाना है । दिनेश त्रिवेदी सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा विनय कुमार अग्रवाल उप मुख्य चुनाव अधिकारी ये मतपेटी एवं मतपत्र, वोटर लिस्ट, बैंगनी स्याही वाली मार्किंग पेन आदि भी साथ लेकर उसी फ़्लाइट से आएँगे ।
रायपुर में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इसे स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया जाएगा और पूरे रास्ते इसकी वीडियोग्राफ़ी भी होगी। वोटिंग के बाद इस मतपेटी को वापस ले जाते समय भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।याने हम गर्व से कह सकते हैं हमारे देश में राष्ट्रपति ही नहीं उनकी मतपेटी भी हवाई जहाज़ के बिज़नेस क्लास में यात्रा करती है।
(राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़)
