इंदौर मध्य-प्रदेश
इंदौर। आज 26 जून रविवार को श्री दिगम्बर जैन तेरापंथी मंदिर, शक्कर बाज़ार में संगीतमय याज्ञमंडल विधान का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर जी में 1008 भगवान श्री आदिनाथ जी की प्रतिमा विराजित की गई।
यह जानकारी देते हुए सकल दिगम्बर जैन समाज युवा प्रकोष्ठ, इंदौर के अध्यक्ष और आयोजक मनीष नेहा सोनी मावावाला, मार्गदर्शक सुयश जैन और उपाध्यक्ष सोरभ जैन ने बताया की आयोजन की शुरुआत सुबह 7 बजे शोभायात्रा के साथ हुई। पीपली बाज़ार स्थित सोनी निवास से शोभायात्रा निकल कर विभिन्न मार्ग से होते हुए तेरापंथी मंदिर शक्कर बाज़ार पहुँची। यहा भगवान के कलश-शांतिधारा करने के साथ पूजा की गई। फिर याज्ञमंडल विधान का संगीतमय आयोजन हुआ। आज मंदिर जी में श्रीजी की प्रतिमा विराजित करने का सोभाग्य कमल कुमार -मनीष कुमार -चिरायु-रचित सोनी, मैं. शंकरलाल मूलचंद मावावाला परिवार को मिला। प्रतिमा विराजित करने का सोभाग्य प्राप्त करने वाले लाभार्थी परिवार का युवा-महिला प्रकोष्ठ के साथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा द्वारा सम्मान किया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से मनीष सोनी, राहुल सेठी, प्रदीप चोधरी, चक्रेश बडकुल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पूजा कासलीवाल, ललित पाटोदी, यश जैन सहित सेकडो समाजजन उपस्थित थे।
जुलूस की व्यवस्था महिला प्रकोष्ठ ने सम्भाली
मार्गदर्शक कल्पना जैन और सहमंत्री अंशु पाटनी ने बताया की पीपली बाज़ार स्थित सोनी निवास से जुलूस निकला। यहा से मंदिर तक जुलूश मार्ग पर सभी व्यवस्था महिला प्रकोष्ठ की टीम द्वारा सम्भाली गई। भगवान की प्रतिमा को विशेष पालकी में लाभार्थी मनीष नेहा सोनी और कमलकुमार सोनी परिवार लेकर चले थे। मार्ग में जगह-जगह समाजजन द्वारा श्रीजी के दर्शन का लाभ लिया गया। रिपोर्ट अनिल भंडारी

रविवार को श्री दिगम्बर जैन तेरापंथी मंदिर शक्कर बाज़ार इंदौर में हुआ याज्ञमंडल विधान, भगवान आदिनाथजी की प्रतिमा की गई विराजित
-
Next
घर छोड़ के न जाओ अभियान” के तहत नाथ मोहल्ले में पहुंची पुलिस थाना द्वारिकापुरी की टीमइंदौर मध्यप्रदेश बच्चों एवं महिलाओं को आवश्यक जानकारी देते हुए किया उनको महिला अपराधों के प्रति जागरूक। इंदौर – महिला अपराधों की रोकथाम एवं बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त ज़ोन 4 आर. के. सिंह के दिशा निर्देशन में बालिका सशक्तिकरण के लिए – घर छोड़ के न जाओ अभियान”चलाया जा रहा हैं। इस आभियान के तहत आज पुलिस थाना द्वारिकापुरी की टीम थाना क्षेत्र अंतर्गत नाथ मोहल्ला पहुंची। पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्र में नाबालिग बालिकाओं की घर छोड़कर चले जाने की घटनाएं ज्यादा प्रकाश में आई है जिसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना द्वारकापुरी क्षेत्र में लगातार घर छोड़ के न जाओ अभियान*चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस टीम, स्कूल/कॉलेज, गली,मोहल्ले, नुक्कड़ मंदिर, पार्क जहां महिलाओं तथा बालिकाओं की उपस्थिति हो के बीच पहुंचकर मुख्य रूप से बालिकाओं को तथा उनके अभिभावकों को यह समझाइश दी जाती है की बालिका को अच्छी तरह से पढ़ाई लिखाई कराएं, उसको रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं तथा किसी भी हालत में 18 वर्ष से कम उम्र में शादी ना करें तथा यह भी ध्यान रखें कि 18 वर्ष से कम उम्र की बालिका किसी गलत संगत में ना रहे। किसी गलत व्यक्ति से बात ना करें, उसके सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखें। और यदि कोई किसी बालिका को कोई गलत नियत से मैसेज करता है, छेड़छाड़ या पीछा करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को संबंधित थाना, डायल 100 या महिला हेल्पलाइन नंबर पर करें। इसी क्रम में रविवार को “घर छोड़ के न जाओ अभियान” के तहत पुलिस थाना द्वारकापुरी की टीम नाथ मोहल्ले में पहुंचीं। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारकापुरी निरीक्षक सतीश द्विवेदी, कार्यालय अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय की निरीक्षक राधा जामोद, आर आई ग्रुप की आरती मौर्य व टीम ने बालिकाओं एवं महिलाओं से रूबरू होते हुए उन्हें बताया किसी परेशानी आदि के कारण, घर छोड़कर जाने का एक छोटा सा गलत निर्णय, किस प्रकार जीवन को नष्ट कर देता है जिसकी भरपाई किया जाना बहुत मुश्किल होता है तथा छोटा सा गलत निर्णय किस प्रकार हमारे परिजनों के जीवन भर के सपनों को खत्म कर देता है और आपको किस प्रकार की पारिवारिक एवं सामाजिक समस्याओं से घेर लेता है समझाया गया तथा उन्हें इंटरनेट व सोशल मीडिया के माध्यम से जिस प्रकार हम वर्चुअल दुनिया दुनिया में आभासी लोगों से जुड़े जा रहे हैं उसका भी कहीं ना कहीं अंत दुखद ही देखने में आ रहा है इसलिए सावधान रहें सतर्क रहें। इस दौरान आज अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस (International Day Against Drug Abuse- 26 June ) के उपलक्ष्य में, लोगों को नशे के दुष्परिणाम से बचाने के उद्देश्य से इन्दौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे से आजादी*आभियान के तहत उपास्थित लोगों को मादक पदार्थो एवं नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने व नशें के सेवन के क्या दुष्परिणाम है और इनके सेवन से हमारा जीवन किस प्रकार से नारकीय हो जाता है बताते हुए इनसे दूर रहने के बारें में जागरूक किया गया। रिपोर्ट संजय वर्मा