बालाघाट (मध्यप्रदेश) भाजपा के कर्मष्ट निष्ठावान कार्यकर्त्ता एवं अनुसूचित जाति वर्ग के नेता अजय सुखदेवे को भाजपा ने भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बनाते हुये एक नई जिम्मेदारी सौंपी है,जैसे ही घोषणा हुई मानो बधाई देने वालो का ताका लग गया। अजय सुखदेवे के घर पर पहुंचकर फूल माला से स्वागत अभिनन्दन कर मुँह मीठा कराया। भाजपा कार्यालय में युवा मोर्चा व भाजपाईयों ने स्वागत किया।नगर के बूढ़ी में रेड रोज़ लेडिस पाइन्ट एवं जनरल स्टोर्स के मालिक इंजीनियर सुशील डोंगरे के द्वारा भी माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई बता दे कि 10 जुलाई 2018 को अजय सुखदेवे ने अपने 15 से भी अधिक समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, 2018-2019 के विधानसभा लोकसभा में नुक्कड़ सभाओ में भी पार्टी के लिए अहम भूमिका निभाई। सेवा भाव से निरंतर कार्य करते आ रहे हैं भाजपा ने पहले अजय सुखदेवे को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सोशल सेल के जबलपुर सम्भाग प्रभारी की कमान सौंपी थी, उसके पश्चात अब भाजपा ने झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी हैं
वर्ष 2018 से भाजपा से जुड़ने ही उन्होंने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई 2017 के पहले से ही सामाजिक छेत्र में बहुत सारे सेवा कार्य किये हैं उन्होंने अस्पताल में फल वितरण,छात्रवासों में बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करना, गरीबों को राशन किट,वस्त्र और बच्चो को पढ़ाई सामग्री बाटना, उसी तरह कोरोना काल में भी मदद की हैं। उनकी यह सेवा भाव देखते हुये बालाघाट के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियो की अनुशांसा पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया हैं
अजय सुखदेवे ने कहा कि मुझे भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की जो ज़िम्मेदारी सौंपी है उसके लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ,मैं पार्टी को विश्वास दिलाता हूँ कि पूरी निष्ठा,ईमानदारी,मेहनत, और कर्मठता के साथ कार्य करूँगा एवं पार्टी की रीति नीति को जन जन तक पहुँचाऊँगा जिले भर में झुग्गीयो में निवासरतो तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले मेरी प्राथमिकता रहेगी।


रिपोर्ट – अजीत मिश्रा बालाघाट