आज रंगारंग कार्यक्रमो के साथ फुड और आकर्षक सामग्रियों के होंगे स्टॉल –
बालाघाट (मध्यप्रदेश)-
रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के 14 वें बालाघाट महोत्सव-22 के आयोजन का आज 11 अप्रैल को शुभारंभ होने जा रहा है। मीडिया प्रभारी रोटे. संदीप असाटी के अनुसार 11 अप्रैल को बालाघाट महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 7 बजे हवन, पूजन के साथ विधिविधान से किया गया। जिसके बाद प्रातः 9 बजे आयोजन स्थल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से कार रैली को सीएसपी अपूर्व भलावी और थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। यह रैली जो शहर के प्रमुख मार्गाे से होकर पुनः आयोजन स्थल पहुंचेगी, जहां इसका समापन हुआ।
गौरतलब हो कि बालाघाट की जनता को बड़े महानगरों की तरह बालाघाट उत्सव आयोजन के माध्यम से एक बड़े मेले के आयोजन की शुरूआत 2008 में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा बालाघाट ने की थी, जिसके बाद से कोरोना कॉल के कारण गत वर्ष 2021 को छोड़ दिया जायें तो लगातार क्लब बालाघाट उत्सव से महोत्सव तक पहुंचकर जिले के लोगों को महानगरों में लगने वाले ट्रेड फेयर के रूप में मेले का आयोजन देते चले आ रहा है। इस दौरान क्लब ने अपने मेले को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कालांतर में इसमें मिस्टर एवं मिस बालाघाट के नाम से युवाओं को मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे लाने का काम किया तो बीते दो वर्ष पहले बच्चों की प्रतिभाओं को लिटिल चैंप के माध्यम से निखारने का प्रयास अनवरत रूप से जारी है, वहीं इस वर्ष बालाघाट महोत्सव-2022 में क्लब ने एक नये इवेंट को जोड़ा है, इंडिया गॉट टैलेंट की तर्ज पर बालाघाट गॉट टैलेंट की शुरूआत रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा बालाघाट महोत्सव-2022 से करने जा रहा है, जिसमें एक ही मंच पर कई प्रतिभायें नजर आयेगी।
मीडिया प्रभारी संदीप असाटी ने बताया कि 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित बालाघाट महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा। इस वर्ष मेले में खास यह है कि मौसम के बदलने का प्रभाव, महोत्सव में अपने स्टॉल लेकर आने वाले दुकानदारों पर न पड़े, इसके लिए आयोजक संस्था रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा महोत्सव को डोम से कवर किया गया है। बालाघाट महोत्सव में इंटर स्कूल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों और बड़ो के मनोरंजन के लिए झूले, फुड प्रेमियों के लिए फुड स्टॉल और हर व्यक्ति की पसंद और जरूरत की सामग्रियो के स्टॉल लगाये गये है, जो बालाघाट महोत्सव को चार चांद लगा देंगे।
श्री असाटी ने बताया कि बालाघाट महोत्सव की शुरूआत 11 अप्रैल को हुई। जिसके बाद 12 एवं 13 अप्रैल को इंटर स्कूल बच्चों के विद्यार्थियों की नृत्य प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए एकल एवं ग्रुप नृत्य का आयोजन किया जायेगा। जबकि 14 अप्रैल को गायन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। 15 अप्रैल को इंडिया गॉट टैलेंट की तर्ज पर बालाघाट गॉट टैलेंट का आयोजन किया जायेगा। जिसमें हर उम्र के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। जिसमें एक ही मंच पर कई प्रतिभाओं को देखने का अवसर मेले में आने वाले लोगों को मिलेगा।
वहीं 16 अप्रैल को बच्चों की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए लिटिल चैंप प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे तो वहीं 17 अप्रैल को मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं एवं युवतियों के लिए मिस्टर एंड मिस बालाघाट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 18 अप्रैल को इंटर स्कूल डांस-गायन, बालाघाट गॉट टैलेंट, लिटिल चैंप और मिस्टर एंड मिस बालाघाट के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने मंच प्रदान किया जायेगा तो 19 अप्रैल को मेले के समापन पर सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के हस्ते पुरस्कृत किया जायेगा। रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटे. नितिन चोपड़ा एवं सचिव रोटे. अखिल वैद्य सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने जिले के लोगों से बालाघाट महोत्सव में शामिल होकर रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही मेले का लुत्फ उठाने की अपील की है।
रिपोर्ट – संदीप असाटी, बालाघाट