अलीराजपुर, मध्यप्रदेश
MPVHA संस्था JSI एवं,USAID के सहयोग से M_RITE प्रोग्राम वैक्सीनेशन के अंतर्गत अंशुल विद्या मन्दिर चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा मैं covid _19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे BMO Dr. मंजुला चौहान के सहयोग से कैंप का उदघाटन अंशुल विद्या मन्दिर के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह सोलंकी की उपस्थिति में किया गया। एवं एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं एम.पी.वी.एच.ए. संस्था से क्लास्टर कोऑर्डिनेटर रमेश मेड़ा एवं सुनील सस्तीया के द्वारा डोर टू डोर होम विजिट करके अंशुल विद्या मंदिर के टीचर की मदद से बच्चों को डोर टू डोर विजिट करके स्कूल में लाया गया। एवं वैक्सीनेशन करवाया गया जिसमें बी.सी.एम. रविन्द्र रावत, बी.पी.एम. विकास पाटीदार, बी.ई. ई अरविंद बैरागी व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रुखसार शेख का सहयोग भी रहा। जिसमे 12 से 14 वर्ष के 62 बच्चो का वैक्सीनेशन हुआ।
रिपोर्ट :- मुसाईद खान
