अलिराजपुर, मध्यप्रदेश
अलिराजपुर जिले के नानपुर के थाना प्रभारी त्रिलोकसिंह बेस ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की रैली के दौरान एक युवक का एक्सीडेंट नानपुर थाने के अंतर्गत ग्राम राजावाट में हुआ था। उस वक़्त मौके पर मोजुद थाना प्रभारी त्रिलोकसिंह बेस ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए तत्काल उस युवक को उपचार के लिए नानपुर थाना मोबाईल में जिला चिकित्सालय अलिराजपुर में ले भिजवाया। साथ ही उन्होंने ऐसा करते हुए अपना मानव धर्म भी बखुबी निभाया ।
रिपोर्ट :- मुसाईद खान