Policewala
Home Policewala गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली
Policewala

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

 

👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी हथियारों सहित पुलिस गिरफ्त में

👉2 पिस्टल, 2 कारतूस एवं 3 चायना चाकू सहित 6 चाकू जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी –
01. अंकुश बैरागी उर्फ धार्वे पिता शिवदास बैरागी उम्र 20 वर्ष निवासी क्रेशरबस्ती थाना तिलवारा स्थाई पता ग्राम देवरी जिला डिण्डोरी
02. अनुज खटीक पिता स्व.मुन्ना खटीक उम्र 23 वर्ष निवासी पुरवा रोड थाना संजीवनीनगर
03. संजू सारंग उर्फ संजय अहिरवार पिता सुनील अहिरवार उम्र-24 वर्ष निवासी जोधपुर पडाव तिलवारा
04. इलू उर्फ हिमांचल तिवारी पिता दिनेश तिवारी उम्र-24 वर्ष निवसी लाल बिल्डिंग के पास थाना संजीवनीनगर
05.शुभम पाण्डेय पिता स्व.सुरेश पाण्डेय उम्र-24 वर्ष निवासी वृध्दाश्रम के पीछे थाना तिलवारा

घटना विवरण:- थाना तिलवारा में दिनंाक 10-11-24 को संजय उपाध्याय उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रमनगरा घायल अवस्था में आया घायल को तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कालेज भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में संजय उपाध्याय ने बताया कि तिलवारा पुल पर पान टपरा की दुकान चलाता है सुवह लगभग 10-30 बजे वह रमनगरा स्थित खेरमाई मंदिर के चबूतरा पर बैठा था तभी वहंा एक साईन मोटर सायकल से 2 लोग आये जिसमें से मोटर सायकल चलाने वाले ने मुंह बंाधा था पीछे वाला लडका जिसका नाम काला है जो सगड़ा क्रेशर बस्ती में रहता है, मोटर सायकल से उतरा और उसके ऊपर जान से मारने की नियत से बंदूक से गोली चलाया पर बंदूक से गोली नही चली इसके बाद वह वहां से भाग निकाला और अपने भाई सुनील उपाध्याय को घटना के बारे में बताया, भाई सुनील के कहने पर अपने दोस्त समीर दुबे ओैर लवकुश शुक्ला को घटना की जानकारी दिया इसके बाद वापस लगभग 1-50 बजे अपने दोस्तों के साथ घर जा रहा था, रास्ते मे ंशाहनाला रोड़ के पास अनुज खटीक और एक लड़का जिसने अपने मुंह में कपड़ा बांधा था मिले एवं पूछने लगे कि क्या हो गया और ऐसा कहकर अनुज खटीक ने सीधे उसके ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चला दी जो गोली दाहिने पैर की जांघ में लगी अनुज खटीक और अनुज का साथी मोटर सायकल से मेडिकल तरफ भाग गये । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 408/24धारा 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम को दौरान तलाश पतासाजी के जानकारी प्राप्त हुई की अंकुश उर्फ काला धार्वे डिण्डोरी भाग गया है सूचना पर टीम द्वारा डिण्डेारी में दबिश देते हुये अंकुश उर्फ काला धार्वे को पकडा गया पुछताछ करने पर अंकुश उर्फ काला ने 4141 गैंग से सरगना संजू सारंग के कहने पर अनुज खटीक, ऋषभ पटेल के साथ उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही में घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल, 1 कारतूस सहित जप्त करते हुये अन्य आरोपियों की तलाश की गयी।

दौरान तलाश पतासाजी कें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अनुज खटीक पुरवा रोड में एक मकान की दुसरी मंजिल में अपने साथियों के साथ हथियार सहित छिपा हुआ है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी की गयी आऱोपी अनुज खटीक पुलिस को आता देख भागने का प्रयास किया और दूसरी मंजिल से कूद गया जिससे आरोपी अनुज का दाहिना पैेर टूट गया जिसे अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी की निशादेही पर एक देशी पिस्टल, 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी अऩुज खटीक से संजू सारंग के बारे में पुछताछ की गयी जिसने संजू सांरग के तिलवारा घाट के आसपास अपने 4141 गैंग के गुर्गाै के साथ छिपे रहकर फरारी काटना बताया, तत्काल बताये स्थान पर दबिश देते हुये घेराबंदी कर आऱोपी संजू सारंग तथा साथी इल्लू तिवारी एंव शुभम पण्डित को चाकू के साथ रंगे हाथ पकडा गया । आरोपी संजू सांरग से घटना में प्रयुक्त होण्डा साईन मोटर सायिकल को जप्त किया गया।

सभी आरोपियों से अवैध हथियार 2 पिस्टल, 2 कारतूस, 3 चायना चाकू सहित 6 चाकू एवं मोबाईल तथा मोटर सायकिल जप्त करते हुये सभी को उपरोक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया गया।

उल्लेखनीय है कि पकड़े गये सभी आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिनके विरूद्ध जिला जबलपुर में विभिन्न थानो में कई अपराध पंजीबध्द है-

1.संजू उर्फ सांरग उर्फ संजय अहिरवार के विरूद्ध 20 से अधिक गंभीर अपराध लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध शराब, अवैध हथियार के पंजीबद्ध है।

2.अनुज खटीक के विरूद्ध 16 से अधिक मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र के पंजीबध्द है।

3 इलु उर्फ हिमांचल तिवारी के विरूद्ध 15 से अधिक गंभीर अपराध पंजीबद्ध है।

4.अंकुश काला के विरूद्ध 05 से अधिक मारपीट , अवैध शराब, अवैध शस्त्र रखने के पंजीबद्ध है।

5.शुभम पंडित के विरूद्ध 05 अवैध शस्त्र , मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है ।

उल्लेखनीय भूमिका: – आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, जयशंकर चौहान, प्रधान आरक्षक राजेश धुर्वे, सतीश शुक्ला, महेन्द्र पटेल आरक्षक सुनील , राहुल सनोडिया, अभय बघेल, पिन्टू कुमार तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

रिपोर्ट – अविकाश दुबे

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड मंत्र भाष्य जाप

इंदौर मध्य प्रदेश श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धा. पा. सा. न्यास एवं...

संभागायुक्त महादेव कावरे ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

रायपुर रायपुर 20 नवंबर 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण...