फ्लैग मार्च में अधिकारी/कर्मचारी समेत लगभग 500 जवान हुए शामिल
भोपाल
गणेशोत्सव पर्व, डोल ग्यारस एवं मिलाद उन नबी के दौरान शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आज शाम सेंट्रल लायब्रेरी से पैदल एवं वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें लगभग 500 जवान तथा 40 चार पहिया वाहन शामिल रहे, जो लगभग 4 किलोमीटर के दायरे में संवेदनशील इलाक़ों में निकाला गया।
फ्लैग मार्च का शुभारंभ पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त श्रीमति प्रियंका शुक्ला, पुलिस उपायुक्त श्रीमती श्रद्धा तिवारी, पुलिस उपायुक्त रियाज इक़बाल, पुलिस उपायुक्त जितेंद्र सिंह पवार, पुलिस उपायुक्त संजय सिंह, पुलिस उपायुक्त संजय एवं अन्य अधिकारियों एवं जवानों के साथ आज शाम 05:00 बजे सेंट्रल लायब्रेरी ग्राउंड से किया जाकर भारत टाकीज चौराहा, इतवारा होते हुए थाना मंगलवारा के सामने से होते हुए पीर गेट, मोती मस्जिद चौराहा, रेत घाट होते हुए कमला पार्क के सामने समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च लगभग 4 किलोमीटर दायरे के संवेदनशील इलाक़ों में निकाला गया, जिसमें RAQ, QRF, SAF एवं जिला पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारीगण, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी समेत लगभग 500 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे। फ्लैग मार्च में रुद्र, वज्र, थाना मोबाइल, जिप्सी समेत लगभग 40 वाहन भी शामिल हुए।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य गणेशोत्सव पर्व, डोल ग्यारस एवं मिलाद उन नबी के दौरान शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना तथा गुंडों, बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल उत्पन्न करना था, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस करते हुए हर्षोल्लास के साथ त्यौहार का आनंद ले सके।
रिपोर्ट – प्रखर दुबे भोपाल
Leave a comment