मैहर मध्य प्रदेश
मैहर 15 मार्च 2024/कलेक्टर रानी बाटड की अध्यक्षता में शुक्रवार को मैहर कलेक्ट्रेट के सभागार में उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह आयोजन के संबंध उपस्थित सदस्यों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमे बताया गया कि बाबा का जन्म दिवस 8 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसी समय संगीत समारोह आयोजन की तिथि निर्धारित की जाये। बैठक में संगीत समारोह के 50वें आयोजन पर भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने, कलाकारों को 5 लाख रुपये की सम्मान निधि का प्रावधान करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह की 50वीं वर्षगांठ पर उनके पारिवारिक सदस्यों अनुष्का शंकर, उस्ताद जाकिर हुसैन एवं उस्ताद आशीष खां को आमंत्रित करने, प्रति वर्ष बाबा के सेनिया घराने के एक प्रतिनिधि को विशेष रूप से आमंत्रित करने तथा आयोजन में एक नृत्य कार्यक्रम को शामिल करने की बात कही गई। इसके साथ ही प्रत्येक माह की 1 तारीख को एक घंटे का संगीत कार्यक्रम और बैठक भी आयोजित करने पर चर्चा की गई। जिसमे स्थानीय कलाकारों को भी स्थान दिया जाये तथा कलाकारों को सम्मानित भी किया जाये। बैठक में विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत सुष्मिता सिंह, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, अपर कलेक्टर मैहर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम मैहर विकाश सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, जनपद उपाध्यक्ष विकाश त्रिपाठी, डॉ कैलाश जैन, जयंत जैन एवं जनभागीदारी के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment