जनपद पंचायत बीजाडांडी
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद मंजूलता पांडे एवम पेसा ब्लॉक समन्वयक सोमेन्द्र कुमार कुशराम ने प्रथम दौर में पेसा और एवम उसकी पृष्ठभूमि पर चर्चा की गई,उसके उपरांत मुख्य अतिथि एन. के.शर्मा सेवानिर्ता,पूर्व सरपंच अंतराम मरावी जी, बीजादांडी थाना प्रभारी वर्षा पटेल, जनपद उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव, आदित्य मिश्रा समाजसेवी महेश भलावी, पेसा एक्ट अध्यक्ष,समिति के अध्यक्ष, सदस्य उपस्थित रहे. इस बैठक मे पेसा सुरुचि और स्वरुप का विस्तार कर सकते है ग्राम सभा गठन,ग्राम सभा नवीन ग्राम को बना सकते कार्यक्रम सर्व मोबिलाइजर द्वारा ग्राम का नक्शा बनाया गया ,नवांकुर समिति, पेसा समिति के लोगो को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
युवा समाजसेवी महेश भलावी ने पेसा एक्ट के अंतर्गत ग्रामो मे शराबबंदी के साथ साथ गांव गांव मे जुए सट्टे का कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी महोदया बीजाडान्डी के समक्ष अपनी बात रखी।
थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने पेसा एक्ट के अंतर्गत जनजाति समुदाय के लोगो को प्राप्त उनके हक और अधिकार के बारे मे बताया साथ ही महिलाओ पर हो रहे घरेलू हिंसा शोषण अत्याचार को रोकने के लिए महिलाओ को हिंसा का खुलकर विरोध करने के लिए प्रेरित करने की बात कही ।
संवाददाता :- फिरदौस खान
Leave a comment