Policewala
Home Policewala डकैती की योजना बनाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह से विद्युत तार चोरी का बड़ा खुलासा
Policewala

डकैती की योजना बनाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह से विद्युत तार चोरी का बड़ा खुलासा

सतना मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओपी मैहर लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरपाटन उपनिरी0 संदीप भारतीय के नेतृत्व मे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो पर नकेल कसने के तारतम्य मे थाना प्रभारी अमरपाटन द्वारा गठित टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे गिरफ्तार सुदा आरोपीगणो ने पूछताछ मे स्वीकार किया जिले की कई जगह की विद्युत तार चोरी की घटना को अंजाम देना । आरोपीगण गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये गये ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 01.05.23 को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर लंका लंका मैदान से डकैती की योजना बनाते हुये पकड़े गये 04 नफर आरोपियो मे से सरगना का लीडर श्यामजी कुशवाहा ने अपने मेमो कथन मे दिनांक 09.04.2023 को अपने साथी संजय कुशवाहा, धीरेन्द्र नागर , सुनील बंशल , शैलेन्द्र कुशवाहा उर्फ शालू , चिन्टू उर्फ श्रवण एवं राधेश्याम उर्फ लाला के साथ मिलकर थाना अमरपाटन अन्तर्गत ग्राम खरमसेड़ा , बरतोना मे L&T द्वारा खींची जा रही 33 KV तार के करीबन 01 किलोमीटर के दूरी के विद्युत पोलो के सभी 03 फेस तार (विद्युत वायर) अपने साथियो के साथ मिलकर चोरी कर अपने साथी संजय कुशवाहा की बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 17 G 4225 मे लोड कर अपने साथी सुनील बंशल (कबाड़ी) के जरिये बेच देना बताया था । गिरफ्तार सुदा आरोपीगण श्यामजी कुशवाहा, सुनील बंसल एवं धीरेन्द्र नागर का पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपीगणो के निशादेही पर उनके बताये स्थान से चोरी किया गया ऐल्यूमूनियम विद्युत तार करीबन 01 क्विंटल कीमती 45000/ रुपये , विद्युत तार को काटने मे प्रयुक्त कटर , प्लास्टिक के दस्ताने , नायलोन की रस्सी ,एक नग ऐल्यूमूनियम की फोल्डिंग सीढी , एक झूला वाला रस्सा , 2800/ रुपये नगदी तथा तार को ढोने मे प्रयुक्त वाहन क्रमांक MP 17 G 4225 कीमती करीबन 08 लाख रुपये की जप्त की गई । प्रकरण के शेष 03 नफर आरोपी फरार है । आरोपियो द्वारा पूछताछ पर सतना जिला के थाना रामनगर, थाना मझगवां एवं रीवा के कई स्थानो पर विद्युत तार चोरी की घटना को अंजाम देना बताया है ।
अपराध क्रमांक व धारा
180/23 धारा 379 ता0हि0 136 विद्युत अधिनियम
गिरफ्तार सुदा आरोपीगण
(1) श्यामजी कुशवाहा पिता रामविश्वास कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी सिलपरा थाना बिछिया रीवा
(2) संजय कुशवाहा पिता रमांकान्त कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी करहिया गल्ला मण्डी थाना चोरहटा रीवा
(3) सुनील बंसल पिता मेवा लाल बंसल उम्र 31 वर्ष निवासी गुढ चौराहा थाना सिटी कोतवाली रीवा
(4) धीरेन्द्र नागर पिता मोहन लाल नागर उम्र 32 वर्ष निवासी शिवरामपुर थाना कर्बी उ.प्र.
जप्ती मशरुका
01. ऐल्यूमूनियम विद्युत तार करीबन 01 क्विंटल कीमती 45000/ रुपये
02. विद्युत तार को काटने मे प्रयुक्त कटर
03. प्लास्टिक के दस्ताने
04. नायलोन की रस्सी ,
05. एक नग ऐल्यूमूनियम की फोल्डिंग सीढी ,
06. एक झूला वाला रस्सा
07. चोरी की तार को ढोने मे प्रयुक्त वाहन क्रमांक MP 17 G 4225 कीमती करीबन 08
08. 2800/ रुपये नगदी
कुल कीमती मशरुका लगभग 8,50,000/रुपये
सराहनीय भूमिका
निरी0 आदित्य सेन थाना प्रभारी मझगवां ,उपनिरी0 संदीप भारतीय थाना प्रभारी अमरपाटन, उपनिरी0 आकाश बागड़े, उपनिरी0 अजीत सिंह , सउनि0 दीपेश पटेल, सउनि0 देवेन्द्र द्विवेदी, प्र0आर0 810 रामकरण प्रजापति, आर0 712 आशुतोष यादव, आर0 चालक 468 संतोष पटेल , राकेश कश्यप , अमित यादव , धर्मेन्द्र पाठक , विमलेश, ईष्टदेव दीक्षित, विकाश शिवहरे ।


रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...