रायपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया ध्वजारोहण
रायपुर: राजधानी के गुढ़ियारी स्थित नगर निगम अस्पताल के पास गौरी गौरा चौक में गणतंत्र दिवस (या स्वतंत्रता दिवस, अवसर के अनुसार) के पावन अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रदेश संयोजक पुरुषोत्तम पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
देशभक्ति के रंग में रंगा गुढ़ियारी
पुरुषोत्तम पांडे जी द्वारा तिरंगा फहराए जाने के बाद उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया और भारत माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस दौरान पांडे जी ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संदेश दिया।
प्रमुख जनों की गरिमामयी उपस्थिति
इस गौरवशाली पल के साक्षी बनने के लिए क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:
शेख स्माइल
ओम प्रकाश यादव
राधे यादव
अभिषेक कपूरिया
मोहन मरावी
प्रेम नारायण शर्मा
संतोष अग्रवाल
राकेश अग्रवाल
राजेश साहू
संतोष यादव
मोहल्लेवासियों में दिखा उत्साह
कार्यक्रम में केवल पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि भारी संख्या में मोहल्लेवासी और छोटे बच्चे भी शामिल हुए। बच्चों में तिरंगे के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों के बीच मिठाई वितरण कर खुशियां बांटी गईं।
रिपोर्ट; मयंक श्रीवास्तव