प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ से गूंजा आईजीकेवी सभागार: विकसित भारत के संकल्प के साथ एकजुट हुए दिग्गज

​रायपुर: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) के सभागार में आज भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेताओं और सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के नवीनतम संस्करण को सामूहिक रूप से सुना। इस अवसर पर बीजेपी किसान मोर्चा द्वारा विशेष रूप से ‘जी राम जी’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जो चर्चा का केंद्र रहा।

​प्रेरणादायी रहा प्रधानमंत्री का संबोधन

​अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस की गौरवशाली भावना, स्टार्टअप और नवाचार के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण तथा नदियों के संरक्षण जैसे गंभीर विषयों पर अपने विचार साझा किए। उपस्थित जनसमूह ने इन विचारों को राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यंत प्रेरणादायी और ऊर्जावान बताया।

​जनभागीदारी का सशक्त सेतु

​कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने साझा किया कि ‘मन की बात’ मात्र एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह देश की सकारात्मक ऊर्जा को जोड़ने वाला एक सशक्त सेतु है। जब राष्ट्र का शीर्ष नेतृत्व सीधे जनता से संवाद करता है, तो ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को नई शक्ति मिलती है। यह निरंतर विकसित भारत के संकल्प की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है।

​दिग्गज नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति

​इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ के राजनीतिक जगत के कई प्रमुख चेहरे उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:

​विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री

​किरण सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष (भाजपा)

​रामविचार नेताम, मंत्री

​केदार कश्यप, मंत्री

​गुरु खुशवंत साहेब, मंत्री

​अनुज शर्मा, विधायक

​आलोक ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष (भाजपा किसान मोर्चा)

​सोब्रन सिंह, प्रदेश संयोजक (किसान ऋण अनुदान समिति)

​इसके अतिरिक्त विभिन्न निगम-मंडलों के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को आत्मविश्वास से भरे भविष्य की ओर ले जाने का संकल्प दोहराया।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

Leave A Reply

Exit mobile version