अवैध शराब और अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ शामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मन्दसौर पुलिस थाना शामगढ की नशे के विरुद्ध 03 अलग अलग प्रकरणो की प्रभावी कार्यवाही
 अवेध हाथ भट्टी कच्ची जहरीली शराब 60 लीटर किमती 6000 रुपये
 07 पेटी देशी शराब किमती 29 हजार रुपये
 100 ग्राम अवेध मादक पदार्थ एमडीएमए व 01 किलो डोडाचुरा व एक मोटरसायकल किमती 05 लाख रुपये किया जप्त ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशन मे एवं श्रीमती हेमलता कुरील , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्रीमान दिनेश प्रजापति एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शामगढ श्री कपिल सौराष्ट्रीय की टीम ने 03 अलग अलग प्रकरणो मे 01 अवेध हाथ भट्टी कच्ची जहरीली शराब 60 लीटर , 02 – देशी शराब 07 पेटी, 03. अवेध मादक पदार्थ एमडीएमए 100 ग्राम व 01 किलो डोडाचुरा किया जप्त

घटना का संक्षिप्त विवरण –
01 दिंनाक 24.01.2026 को शामगढ पुलिस को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई की डग जिला झालावाड तरफ से एक आई – 20 कार से 02 व्यक्ति कार मे अवेध हाथ भट्टी कच्ची शराब लेकर शामगढ तरफ आ रहै हे जो सुचना पर पर थाना शामगढ पुलिस चाँदखेडी रोड पर से आई – 20 कार क्रमांक MP07CD9283 से दो व्यक्तियो 01 अरमान खान पिता आमीन खान उम्र 22 वर्ष निवासी डग जिला झालावाड राजस्थान व जावेद पिता शराफत कुरेशी उम्र 26 वर्ष निवासी शामगढ के कब्जे वाली केन से कुल 60 लीटर अवेध हाथ भट्टी कच्ची जहरीली कीमती 6000 रुपये की जप्त की गई । प्रकरण मे आरोपी अरमान व जावेद के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) , 49-ए आबकारी अधिनियम का थाना शामगढ पर पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया जाकर प्रकऱण में अनुसंधान किया जा रहा है ।
गिरफ्तार आरोपी –
01 अरमान खाँन पिता आमीन खाँन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी डंग थाना डंग जिला झालावाड राजस्थान
02 जावेद कुरेशी पिता शराफत कुरेशी जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी शामगढ थाना शामगढ जिला मंदसौर
जप्त मश्रुका –
आरोपीगणो के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची जहरीली शराब किमती 6000 रुपये
एक हुण्डई आई-20 कार क्रमांक एमपी07 सीडी 9283 किमती 08 लाख रुपये जप्त की गई ।

02 दिंनाक 24.01.26 को शामगढ पुलिस को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग की ब्रेजा कार मे अवेध शराब भरकर एक व्यक्ति ग्राम बरखेडा नायक से निपानिया होते हुए ग्राम तरफ मेलखेडा तरफ आने वाला है जो मुखबिर सुचना पर से बरखेडा नायक से निपानिया के कच्चे रास्ते पर एक सफेद रंग की ब्रेजा कार क्रमांक MP09WE2153 के चालक रिन्कु पिता बंशीलाल प्रजापत उम्र 32 साल निवासी मधुर कालोनी शामगढ के कब्जे से 07 पेटी अवैध देशी शराब किमती 29000 रुपये जप्त की गई प्रकरण मे आरोपी रिन्कु प्रजापत के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) , आबकारी अधिनियम का थाना शामगढ पर पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया जाकर प्रकऱण में अनुसंधान किया जा रहा है
गिरफ्तार आरोपी – रिन्कु पिता बंशीलाल प्रजापत उम्र 32 साल निवासी मधुर कालोनी शामगढ थाना शामगढ

जप्त मश्रुका – आरोपी के कब्जे से कब्जे से 07 पेटी देशी शराब किमती 29000 रुपये
एक मारुति ब्रेजा कार क्रमांक एमपी09 WE 2153 किमती 10 लाख रुपये जप्त की गई ।

03 दिनांक 24.01.2026 को पुलिस चौकी चन्दवासा थाना शामगढ को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक लाल काले रंग की बिना नम्बर की हीरो मोटरसायकल पर एक व्यक्ति एमडी पाउडर व डोडाचूरा लेकर मेलखेडा से चन्दवासा तरफ लेकर जाने वाला है जो सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए घटनास्थल रामखेडी निपानिया फन्टा तिराहे से आरोपी राजेश उर्फ रामलाल मेघवाल पिता गणेशराम मेघवाल उम्र 36 साल निवासी ग्राम बर्डिया अमरा थाना गरोठ से 100 ग्राम एमडीएमए पाउडर व एक किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया प्रकरण मे आरोपी राजेश उर्फ रामलाल मेघवाल व उसके साथी फरार आरोपी दिलीप पिता दाणीसिंह सौधिया राजपूत निवासी पिपलिया मिठ्ठेशाह थाना गरोठ के विरुद्ध अपराध धारा 8/15/22/29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व प्रकरण का अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी – राजेश उर्फ रामलाल पिता गणेशराम मेघवाल उम्र 36 साल निवासी ग्राम बर्डिया अमरा थाना गरोठ जिला मंदसौर (म.प्र.)
जप्त मश्रुका – आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए किमती 05 लाख रुपये
01 किलोग्राम डोडाचूरा किमती 04 हजार रुपये
एक बिना नम्बर की मोटरसायकल किमती 20 हजार रुपये जप्त की गई।

फरार आरोपीः- 01 दिलीप सिंह पिता दाणीसिंह सौधिया राजपूत निवासी पिपलिया मिठ्ठेशाह थाना गरोठ जिला
मंदसौर (म.प्र.)

 सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी शामगढ श्री कपिल सौराष्ट्रीय, उनि मनोज कुमार महाजन, उनि रविन्द्र प्रताप डांगी, सउनि शारदा प्रसाद तिवारी, सउनि रुपसिंह झाला, प्रआर ममशाद नूर, प्रआर चतर सिंह देवडा, प्रआर धनपाल जाट, प्रआर सुरजपाल सिंह, प्रआर बहादुर सिंह, आऱ अनिल गुर्जर, आर विशाल सिंह चन्द्रावत, आर श्रीकृष्णा सिकरवार का योगदान रहा।

मंदसौर से ब्यूरो चीफ अनिल पोरवाल की रिपोर्ट

Leave A Reply