25 जनवरी की रात्रि 11:30 बजे से 27 जनवरी की सुबह 8:30 बजे तक जिले में मदिरा का क्रय-विक्रय और परिवहन प्रतिबंधित

कटनी (24 जनवरी) – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष तिवारी ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सम्पूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है।

कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जिले के समस्त 63 कंपोजिट मदिरा दुकानों, एफ एल-2, एफ एल-3, एफ एल-4 एवं वाईन शॉप (अम्वी वाईन आउटलेट) लाइसेंस के अंतर्गत मदिरा का क्रय, विक्रय परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

कलेक्टर आशीष तिवारी ने जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानों, एफएल – 2, एफएल – 3, एफएल – 4 एवं वाईन शॉप अम्वी वाईन आउटलेट लाइसेंस परिसरों को 25 जनवरी की रात्रि 11:30 बजे से 27 जनवरी की सुबह 8:30 बजे तक बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।
🖋️ ‌ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Comments are closed.

Exit mobile version