जात–पात की करो विदाई,
हम सब हिन्दू भाई–भाई।
सभी सनातन धर्मावलंबी भाई-बहनों को यह बताते हुए
अत्यंत हर्ष हो रहा है कि संघ शताब्दी वर्ष व
माँ नर्मदा जयंती के शुभ उपलक्ष्य में
एक भव्य, दिव्य एवं ऐतिहासिक विशाल हिन्दू सम्मेलन
का आयोजन किया जा रहा है।
आप सपरिवार पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें
एवं इस पावन आयोजन की शोभा बढ़ाएँ।
✨ हिन्दू सम्मेलन के विशेष आकर्षण ✨

🔸 श्री गणेश पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर
डॉ. वैभव जी महाराज
सिद्ध योग मठ अखाड़ा, गणेश मठ का आशीर्वचन

🔸 माँ नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में
नर्मदा जल का प्रथम पूजन
🔸 छिंदवाड़ा जिले में पहली बार
देशी गौ माता (पुंगनूर गौ माता) का पूजन
🔸 भगवा ध्वज का भव्य ध्वजारोहन
🔸 कन्या पूजन, मातृशक्ति पूजन
🔸 वटवृक्ष का वृक्षारोपण
🔸 सनातन परम्परा के प्रतीक
अखाड़ों का प्रदर्शन
🔸 1008 हनुमान चालीसा का महापाठ
🔸 सांस्कृतिक, धार्मिक, देशभक्ति एवं सामाजिक
कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति
🔸 समरसता भोज
(एक संगत – एक पंगत)
📍 आयोजन विवरण 📍
🗓️ दिनांक : 25 जनवरी (रविवार)
⏰ समय : सुबह 11:00 बजे से
📌 स्थान : जगन्नाथ मैदान,
नरसिंहपुर रोड, छिंदवाड़ा
🙏 आप सभी सनातन धर्म प्रेमियों से
सपरिवार उपस्थित होने का
विनम्र आग्रह 🙏

— आयोजक
हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति
संकट मोचन उपनगर, छिंदवाड़ा_ ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला PRESS: अमित मिश्रा

Comments are closed.