
रायपुर। सर्व हिंदू समाज एवं महर्षि वेद व्यास मित्र मंडल के तत्वावधान में राजधानी रायपुर में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 25 जनवरी 2026, दिन रविवार को सुबह 10:11 बजे से प्रभु श्रीराम इच्छा तक आयोजित होगा।
सम्मेलन में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार एवं हिंदू समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक लल्लू महाराज जी द्वारा विशेष भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम स्थल मामा गार्डन, आकांक्षा बुक डिपो के पीछे, टाटीबंध,रायपुर निर्धारित किया गया है। आयोजकों द्वारा बताया गया कि सम्मेलन के दौरान 9 फीट के विराट हनुमान जी द्वारा प्रसाद वितरण एवं गोरिल्ला स्वरूप द्वारा चॉकलेट वितरण जैसे विशेष आकर्षण भी बच्चों के लिए रहेंगे। आयोजक मंडल ने शहरवासियों एवं समस्त सनातन प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
रिपोर्ट: प्रवीण शर्मा