रायपुर
अयोध्या धाम में ‘श्री राम मंदिर’ स्थापना के दो वर्ष पूर्ण: रायपुर में शिवसेना (UBT) ने निकाली भव्य ‘हिंदुत्व की जोत’ रैली
रायपुर। अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी में हिंदुत्व का उत्साह देखने को मिला। शिवसेना (UBT) द्वारा प्रदेश प्रमुख डॉ. आनंद सिंह मल्होत्रा के नेतृत्व में एक विशाल मशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य जन-जन में हिंदुत्व की जोत को जागृत रखना था।
भक्ति और राष्ट्रवाद का संगम
यह आयोजन विशुद्ध रूप से धार्मिक आस्था और गौरव का प्रतीक था। हाथों में मशालें थामे शिवसैनिकों ने ‘जय भवानी, जय श्री राम’ के उद्घोष के साथ यह संदेश दिया कि श्री राम मंदिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक पुनरुत्थान का केंद्र है। रैली के दौरान पूरा मार्ग आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा।
प्रमुख उपस्थिति एवं सहभागिता
इस गरिमामय आयोजन में हिंदुत्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए अनेक प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें मुख्य रूप से:
राहुल परिहार, अक्षत चौबे और बिरे स्वामी, श्री अग्रवाल जी,
समीर पाल, बिट्टू दुबे सहित बड़ी संख्या में रामभक्त और शिवसैनिक उपस्थित रहे।
डॉ. आनंद सिंह मल्होत्रा ने इस अवसर पर कहा कि श्री राम मंदिर का निर्माण करोड़ों हिंदुओं की आस्था की जीत है। आज की यह मशाल रैली उसी संकल्प को दोहराने के लिए है कि हिंदुत्व की यह जोत सदैव प्रज्वलित रहेगी और समाज को सही दिशा दिखाएगी।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ पुलिसवाला न्यूज़