रायपुर
रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू: संजीव शुक्ला बने शहर के पहले पुलिस कमिश्नर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए आज से ‘पुलिस कमिश्नरी प्रणाली’ की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणा के अनुरूप, गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रमुख नियुक्तियां और बदलाव
नई व्यवस्था के तहत वरिष्ठ IPS अधिकारी संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर (CP) नियुक्त किया गया है। वे IG (पुलिस महानिरीक्षक) रैंक के अधिकारी हैं। इसके साथ ही प्रशासन में कई अन्य महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं:
अमित तुकाराम कांबले: रायपुर शहर के पहले एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं।
क्षेत्रीय विभाजन: रायपुर जिले को दो हिस्सों में बांटा गया है— रायपुर शहरी (कमिश्नरेट) और रायपुर ग्रामीण (SP सिस्टम)।
श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा: इन्हें रायपुर ग्रामीण का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
शहरी क्षेत्र में शामिल 21 थाने
कमिश्नरी प्रणाली के दायरे में शहर के 21 प्रमुख थानों को रखा गया है, जिनमें सिविल लाइंस, तेलीबांधा, कोतवाली, गंज, पुरानी बस्ती, डीडी नगर, खमतराई और उरला जैसे क्षेत्र शामिल हैं। बाकी के 12 थाने रायपुर ग्रामीण पुलिस के अंतर्गत आएंगे।
क्या बदलेगा? (शक्ति और अधिकार)
पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद अब शहर की पुलिसिंग में ये बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे:
मजिस्ट्रेट शक्तियां: पुलिस कमिश्नर और उनके अधीन कार्यरत अधिकारियों (DCP/ACP) के पास अब कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां होंगी।
त्वरित निर्णय: धारा 144 लागू करने, लाठीचार्ज या भीड़ नियंत्रण जैसे फैसलों के लिए अब कलेक्टर की अनुमति का इंतजार नहीं करना होगा।
गुंडा एक्ट और लाइसेंस: असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई (जिला बदर/गुंडा एक्ट) और हथियारों के लाइसेंस संबंधी निर्णय अब पुलिस सीधे ले सकेगी।
बेहतर ट्रैफिक और सुरक्षा: लगभग 19 लाख की आबादी वाले इस महानगर में बढ़ते अपराध और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस को अधिक ऑपरेशनल आजादी मिलेगी।
विशेष नोट: इस बदलाव के साथ रायपुर देश के उन प्रमुख महानगरों की सूची में शामिल हो गया है जहाँ पुलिसिंग के आधुनिक और स्वतंत्र मॉडल का उपयोग किया जा रहा है
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़
Trending
- अयोध्या धाम में ‘श्री राम मंदिर’ स्थापना के दो वर्ष पूर्ण: रायपुर में शिवसेना (UBT) ने निकाली भव्य ‘हिंदुत्व की जोत’ रैली
- सांदीपनि स्कूल छतवई के हॉस्टल निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
- धमतरी में नक्सलियों को बड़ा झटका: 47 लाख के 9 इनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू: संजीव शुक्ला बने शहर के पहले पुलिस कमिश्नर
- रायपुर: संत गाडगे महाराज जयंती की तैयारियों को लेकर रजक समाज ने कसी कमर, धर्मपुरा में जुटी भारी भीड़
- ग्राम पंचायत उमरियापान में कथित फर्जीवाड़े के आरोप, बिना सील-हस्ताक्षर के बिलों से भुगतान पर उठे गंभीर सवाल
- जंगली जानवर बना बाइक सवार युवक की मुसीबत
- ऑपरेशन साइबर शील्ड: रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 5 राज्यों से 11 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार