यातायात जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर संपन्न

थाना प्रभारी चिरमिरी विजय सिंह की रही अहम भूमिका

चिरमिरी – विगत दिनों चिरमिरी जिला अस्पताल में यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत थाना प्रभारी विजय सिंह के द्वारा और रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह के दिशा निर्देश पर रक्तदान शिविर संपन्न हुआ जिसमें पुलिस विभाग के जवानों ने भी रक्तदान किया और पत्रकार साथियों ने भी रक्तदान किया सभी रक्तदान करने वालों को हेलमेट प्रदान किया गया और थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा सभी से आग्रह किया गया की गाड़ी यातायात नियमों के तहत चलाएं हेलमेट लगाकर चलाएं और धीरे चलाएं घर में आपका कोई इंतजार कर रहा है और आम नागरिकों से अपील की कि नाबालिक को वाहन बिल्कुल ना चलाने दें।
उल्लेखनीय है कि जब से थाना प्रभारी विजय सिंह चिरमिरी थाना प्रभारी नियुक्त हुए हैं तब से उन्होंने एक युद्ध नशे के विरुद्ध की शुरुआत की थी और उनके प्रयास से आज चिरमिरी में नशे पर लगाम लग चुका है और काफी हद तक अपराधों में कमी आई है ।

रिपोर्ट – योगेन्द्र प्रताप सिंह सरगुजा

Leave A Reply

Exit mobile version