छिंदवाड़ा के तामिया क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की मौजूदगी से दहशत का माहौल बन गया है 😨🐆
बुधवार देर शाम तुलतुला बंजारी माई मंदिर के पास तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है
वन विभाग ने लोगों से अपील की है👇
✅ अनावश्यक बाहर न निकलें
✅ बच्चों को अकेले न भेजें
✅ मवेशियों को सुरक्षित रखें
✅ रात और सुबह विशेष सतर्कता रखें
📞 तेंदुआ दिखे तो तुरंत सूचना दें: 9691289415
ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला PRESS _अमित मिश्रा



