थाना बाकल
बाकल पुलिस ने शिकंजा अभियान के तहत अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पटिराजा गांव के पांच परिवारों के पास से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब और 535 लीटर महुआ लाहन किया बरामद
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अवैध शराब के निर्माण, भंडारण व विक्रय के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे ।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, अनुविभागी पुलिस अधिकारी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाकल प्रशिक्षु डीएसपी शिवा पाठक एवं स्टाफ द्वारा आपरेशन शिंकजा के तहत दिनांक 20/01/25 को ग्राम पटिराजा में दबिश दी गई जिसमें गाँव के ही 5 घरों से हाथ भट्टी की बनी हुई 25 लीटर कच्ची महुआ शराब, शराब भट्टी व 535 लीटर महुआ लाहन बरामद हुआ जिसे मौके पर नष्ट किया गया व उक्त अवैध कच्ची शराब को मौके पर जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
सराहनीय योगदान : उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवा पाठक ASI अजय सिंह आर. कमलकान्त यादव व अंकित कन्नोजिया का सराहनीय योगदान रहा।
जितेंद्र मिश्रा
पुलिसवाला पत्रिका समाचार
जितेंद्र मिश्रा कटनी