पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री विनोद कुमार मीना द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को महिला संबंधी अपराधो मे फरार चल रहे आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान के तहत फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी करने हेतू निर्देशित किया गया था जो इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व अअपु सीतामऊ श्री दिनेश कुमार प्रजापति के निर्देशन मे थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक अनिल रघुवंशी व गठित टीम द्वारा फरार चल रहे आरोपी बालुलाल पिता बगदुलाल बागरी निवासी बावड़ीखेड़ा थाना सुवासरा को गरोठ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 31.12.2025 को फरियादीया ने अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 13 साल के साथ आरोपी बालुलाल पिता बगदुलाल बागरी निवासी बावड़ीखेड़ा के द्वारा बलात्कार करने व पिड़िता को जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट थाना सुवासरा पर की थी जिसकी रिपोर्ट पर से थाना सुवासरा पर आरोपी बालुलाल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 383/25 धारा 64(2)F,65(1),351(3) बी एन एस व 3/4 , 5N/6 पाँक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना प्रकरण मे आरोपी बालुलाल बागरी की काफी तलाश की गई पश्चात दिनांक 19.01.2026 को विश्वसनीय मूखबिर सूचना के आधार पर निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी सुवासरा व गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुऐ फरार चल रहे आरोपी बालुलाल पिता बगदुलाल बागरी उम्र 36 साल निवासी बावड़ीखेड़ा थाना सुवासरा को थाना क्षेत्र गरोठ से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की व आरोपी बालुलाल बागरी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
सराहनीय कार्य – निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी सुवासरा , सउनि गेन्दाल पलासिया , प्रआर 81
सुमित यादव , प्रआर 136 सुरेन्द्र चौधर , आऱक्षक 564 मनीष धाकड़ का विशेष योगदान
रहा ।
सुवासरा जिला मंदसौर से अनिल पोरवाल संजय डपकरा की रिपोर्ट



