शहडोल मध्य प्रदेश
16वी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते पदक
शहडोल। नेशनल कराते कोच प्रमोद विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है की 17 से 18 जनवरी को 16वी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता बालाघाट के हरि मंगलम लॉन में आयोजित हुई है,जिसमें विराट एकेडमी के मार्गदर्शन में 5 खिलाड़ियों ने राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने अपने आयु वर्ग और वजन समूह में पदक विजेता बने है, उन्होंने बताया है की नेता जी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास सोहागपुर से 4 खिलाड़ी शामिल हुए,जिसमें खुशबू यादव कास्य पदक, सिद्धि सिंह कांस्य पदक, प्रीति सिंह कांस्य पदक,रागनी पनिका कांस्य पदक विजेता रही वहीं आशीष एकेडमी के आयुष रैदास ने रजत पदक विजेता रहे इस प्रतियोगिता में 30 जिले से 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, सभी खिलाड़ियों को नेशनल कोच प्रमोद विश्वकर्मा एवं प्रशिक्षक शिवानी नामदेव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, बताया गया इन सभी पांचों खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता देहरादून में मध्यप्रदेश की दल में शामिल होकर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे,इस अवसर पर सहायक आयुक्त आनंद राव सिंहा,डी,पी, सी, अमरनाथ सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री डॉ राकेश त्रिपाठी, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सहायक संचालक खेल रहीस खान खेल विभाग से अजय सिंधिया, दया नन्द सिंधिया छात्रावास की वॉर्डन किरण सिंह,प्रतिभा चौधरी, सहायक वार्डन श्रद्धा सिंह ,सावित्री शर्मा ने बालिकाओं को जीत की बधाई दी है।
अजय पाल



