रिश्तों का कातिल निकला मास्टरमाइंड: महासमुंद पुलिस ने सुलझाई चोरी और डकैती की दो बड़ी गुत्थियाँ, 93 लाख का माल बरामद


महासमुंद। जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के साथ मिलकर अपने ही रिश्तेदारों के घर सेंधमारी करने वाले मास्टरमाइंड और उसके साथियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुल 93 लाख 33 हजार 104 रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और लग्जरी वाहन जब्त किए हैं।
मुख्य बातें:
अपनों को ही बनाया निशाना: आरोपी कान्हा उर्फ हेमंत अग्रवाल ने सांकरा के बल्दीडीह में अपने सगे चाचा और गरियाबंद के चरौदा में अपनी सगी बहन के घर डकैती की योजना बनाई थी।
गिरफ्तारी: पुलिस ने मास्टरमाइंड हेमंत अग्रवाल सहित 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
बरामदगी: 471 ग्राम सोना, करीब 1.5 किलो चांदी, एक टाटा नेक्सन, एक स्विफ्ट कार और एक यामाहा मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
यह पूरी कार्यवाही रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) श्री अमरेश मिश्रा (IPS) के कुशल निर्देशन और महासमुंद पुलिस अधीक्षक (SP) श्री प्रभात कुमार (IPS) के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रभात कुमार ने साइबर सेल और विभिन्न थानों की 6 अलग-अलग टीमें गठित की थीं।
ऐसे खुला राज
दिसंबर 2025 में बल्दीडीह में हुई चोरी की जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुभम साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने कान्हा अग्रवाल के साथ मिलकर चोरी की बात कबूल की। कड़ियां जुड़ती गईं और खुलासा हुआ कि कान्हा ने ही रेकी कर बाहरी अपराधियों के साथ मिलकर अपने परिजनों के घरों में लाखों की डकैती डलवाई थी। पुलिस ने चोरी का माल खपाने में मदद करने वाले आरोपियों और ज्वेलर्स पर भी शिकंजा कसा है।
IG अमरेश मिश्रा ने PC ले कर जानकारी दी
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव,
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version