ऐक बार फिर चंदेरी पुलिस सुर्खियों में

चंदेरी में 63 वर्षीय गल्ला व्यापारी ने गोदाम में रखें 20 क्विंटल सोयाबीन जिसकी कीमत लगभग एक लाख पांच हजार रुपए है, व्यापारी ने बताया कि गोदाम के पीछे वाली दीवार की खिडकीयां खुली थीं। खिडकी के आस पास व बाहर सोयाबीन बिखरा पडा था। कोई अज्ञात चोर मेरे गोदाम में पिछली तरफ वाली खिडकी से घुसकर खिडकी के पास जूट के बोरों में रखा करीब 20 क्विंटल सोयाबीन कीमती करीब 1,05,000 हजार रूपये चोरी कर ले गया, और मेरे द्वारा चंदेरी थाने में आवेदन दिया गया, तो जिला पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने टीम का गठन कर उक्त रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रंमाक 0046/2026 धारा 331(4).305 (ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।दोराने विवेचना चोरो को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस टीम गठित कर आरोपी गणो की पतारसी हेतु कई जगहो के सीसीटीव्ही केमरो की फूटेज देखी गयी मुखबिर सूचना पर से जगदीश उर्फ छोटू कोरी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी पूछताछ में बताया कि मेरे व मेरे साथी हल्के उर्फ राजपाल पुत्र चंद्रभान सिंह परिहार, मुनाफ पुत्र अकरम अंसारी, आकाश उर्फ शाहरुख पुत्र शहीद राईनस निवासी गण निवासी पुरानी बुनकर कालोनी चंदेरी जिला अशोकनगर के साथ मिलकर लगभग दो से तीन बार फरियादी के वेयरहाउस से सोयाबीन चोरी करना बताया। बाद सभी आरोपीगणो को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी। आरोपी 01. जगदीश पुत्र हरनारायण कोली से 02 क्विटंल, 01. हल्के उर्फ राजपाल परिहार से 05 क्विटंल 03. मुनाफ अंसारी से 03 क्विटंल, 04. शाहरुख उर्फ आकाश राईन से 10 क्विटंल सोयाबीन उनके द्वारा छूपाये गये स्थान से जप्त की गयी । आरोपी गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

 

रिपोर्टर – आबिद हाशमी
पुलिस वाला न्यूज़ चंदेरी

Leave A Reply

Exit mobile version