चंदेरी -चंदेरी थाना में रविवार को हार्टफुलनेश संस्थान ने संयुक्त रूप से तनाव मुक्ति एवं ध्यान केंद्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करना, आंतरिक संतुलन विकसित करना और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाना है।
थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पुलिस सेवा अत्यंत चुनौतीपूर्ण और दबावपूर्ण होती है। लगातार ड्यूटी, कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारियां, आपातकालीन परिस्थितियां और सामाजिक दायित्वों के कारण पुलिसकर्मियों पर मानसिक और भावनात्मक दबाव बना रहता है।उन्होंने जोर दिया कि ध्यान और योग जैसी गतिविधियां पुलिसकर्मियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने और तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक होती हैं। ध्यान सत्र के दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसिक एकाग्रता, सकारात्मक सोच और आत्मबल बढ़ाने के विभिन्न उपाय सिखाए गए। इस आयोजन का मुख्य संदेश “हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान” था।
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
Mobile number 9300445613



