रायपुर पुलिस का एक्शन: 04 दुकानों में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मशरूका बरामद
राजधानी के थाना गंज क्षेत्र में हुई सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं का रायपुर पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में पर्दाफाश कर दिया है। यह कार्रवाई एसएसपी लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) तारकेश पटेल व नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
मुख्य आरोपी एवं बरामदगी:
पुलिस ने सिलयारी निवासी शिवा वर्मा और राजेन्द्र सांवरा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बरामद सामान की सूची निम्न है:
नगद राशि: ₹27,450/-
आभूषण: सोने का लॉकेट (3.190 ग्राम), चांदी के 38 सिक्के और 01 चांदी का नंदी बैल।
इलेक्ट्रॉनिक्स: 01 वीवो स्मार्टफोन और 01 कीपैड मोबाइल।
कार्रवाई में शामिल टीम:
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गंज सुनील दास और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) प्रभारी टी.आई. सचिन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक्सप्रेस-वे रोड के पास से आरोपियों को उस वक्त पकड़ा जब वे चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में थे।
अपराध का तरीका:
प्रार्थी देवानंद बजाज की दुकान “अनंता किचन नोवेल्टी” सहित आसपास की दुकानों के ताले तोड़कर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। मुख्य आरोपी शिवा वर्मा एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।
“रायपुर पुलिस अपराधियों के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। थाना गंज और ACCU टीम की इस त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव,
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version