गोल बाजार थाना की बड़ी कार्रवाई: आदतन बदमाश अयान खान गिरफ्तार, खुलेगी हिस्ट्रीशीट
रायपुर: राजधानी की गोलबाजार पुलिस ने क्षेत्र के कुख्यात बदमाश अयान खान (19 वर्ष) के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर शास्त्री मार्केट में मारपीट और अवैध वसूली (उगाही) के मामले में कार्रवाई की गई है।
प्रमुख बिंदु:
अपराधिक रिकॉर्ड: आरोपी अयान खान के खिलाफ चोरी, लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत विभिन्न थानों (गोलबाजार, कोतवाली, पुरानी बस्ती, गंज) में कुल 8 गंभीर मामले दर्ज हैं।
ताजा मामला: दिसंबर 2025 में शराब पीने के लिए पैसे न देने पर एक व्यक्ति से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तारी हुई है।
कड़ी कार्रवाई: पुलिस ने आरोपी का नाम गुंडा सूची में दर्ज करने और उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया है।
पुलिस की चेतावनी: रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आम नागरिकों में भय पैदा करने वाले आदतन अपराधियों के खिलाफ यह सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तारी टीम: निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में संजय भगत, संदीप सिंह और विकास सिंह ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव,
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version