अच्छे काम पर सम्मानित करेंगे, काम न करने पर दंडित भी किया जाएगा — कलेक्टर चौधरी
कलेक्टर ने ली पंचायत, महिला बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
शिवपुरी / जनपद पंचायत पिछोर के प्रांगण में शनिवार को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ विजय राज, एसडीएम ममता शाक्य, अतिरिक्त सीईओ एन.एस. नरवरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर तथा महिला बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी डी.एस. जादौन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर चौधरी ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि प्रसूता महिलाओं की होम डिलीवरी किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिए। आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि प्रसूताओं की डिलीवरी पीएचसी या सीएचसी केंद्रों पर ही हो। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही के कारण यदि किसी नवजात की मौत होती है, तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी भी जिम्मेदार माने जाएंगे।
कलेक्टर ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा, लेकिन जो कार्य नहीं करेंगे या लापरवाही बरतेंगे, उन्हें दंडित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आपसी समन्वय और संचार मजबूत रखना चाहिए, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर पात्र हितग्राहियों तक पहुंच सके।
मनरेगा कार्यों की समीक्षा में ग्राम पंचायत महोबा डामरौन, दरगवां और गुरुकुदवाया में 70 प्रतिशत से कम कार्य पाए जाने पर सचिवों एवं रोजगार सहायकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं चंदाबनी और नावली पंचायतों में 100 प्रतिशत कार्य के लिए सराहना की गई और अन्य पंचायतों को भी उनके समान प्रदर्शन करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने “एक बगिया मां के नाम” योजना, संबल योजना और आयुष्मान कार्ड निर्माण की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आकांक्षी ब्लॉक पिछोर में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाए जाएं।
बैठक के दौरान महिला बाल विकास सुपरवाइजर मुस्कान की लगातार अनुपस्थिति पर निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी तरह बडेरा पंचायत के सचिव राधेलाल लोधी को संबल योजना के तहत हितग्राही को लाभ न देने पर निलंबन प्रस्ताव बनाने को कहा गया।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में पंचायत विभाग द्वारा किए जा रहे समस्याओं के निराकरण की प्रशंसा की और पुराने मनरेगा कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा जन्म प्रमाण पत्र निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में जिला पंचायत सीईओ विजय राज ने ग्राम पंचायतों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

रिपोर्टर ध्रुव शर्मा शिवपुरी

Leave A Reply

Exit mobile version