रीवा(रायपुर) स्कूल 4 रोवर एवं रोवर लीडर डॉ. बेद लाल साहू ने राष्ट्रीय जंबूरी का हिस्सा बना
=====================
आरंग .. प्रथम राष्ट्रीय जंबूरी रोवर रेंजर 9 जनवरी 2026 से 13 जनवरी 2026 तक ग्राम दुधली जिला बालोद छत्तीसगढ़ में आयोजित हुआ। जिसमें महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा विकासखंड आरंग जिला रायपुर के स्काउट गाइड के चार रोवर यश कुमार साहू , देवेंद्र कुमार साहू, कुलेश्वर साहू, यशवंत साहू ने संस्था के व्याख्याता रोवर लीडर डॉ.वेद लाल साहू के कुशल मार्गदर्शन में जंबूरी में भाग लेकर इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बना।
इस आयोजन में रायपुर जिला के विभिन्न स्कूलों से 165 रोवर , रेंजर , रोवर लीडर एवं रेंजर लीडर जंबूरी में पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए प्रतिभागियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य की तरफ से टीम बनाकर प्रदर्शन किया। इस राष्ट्रीय जंबूरी में छत्तीसगढ़ के अलावा भारत के 28 प्रदेश से तथा श्रीलंका से भी प्रतिभागी सम्मिलित होकर अपनी टीम के साथ भाग लिया एवं अपनी विभिन्न प्रतिभा तथा कलाओं का मनमोहक अविरल प्रस्तुति प्रस्तुत किया। जंबूरी की इस आयोजन में विभिन्न राज्यों के बीच प्रतियोगिता जैसे जिला गेट , राज्य गेट निर्माण , पायोंनरिंग , क्राप्ट , मार्च पास्ट , युवा पार्लियामेंट , क्विज , वेश भूषा , लोक कला , संस्कृति तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जंबूरी में सभी रोवर रेंजर एडवेंचर अर्थात साहसिक गतिविधि जैसे बाइक राइडिंग, हॉर्स राइडिंग , मंकी ब्रिज के साथ अनेक में भी भाग लिया। कार्यक्रम में जी. स्वामी जी , रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय जी , आरंग के विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार शर्मा जी तथा अभनपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती धनेश्वरी साहू जी सह परिवार उपस्थित होकर इस जंबूरी का हिस्सा बना तथा सभी सम्मिलित प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
संस्था के प्राचार्य श्री आर.पी.चंद्राकर जी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा ग्रामीणों ने भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version