पाटन
ग्राम पंचायत आरछा में ग्रामीणों को हो रही परेशानी ना रोड नाली रोड में बह रहा है
नाली का गंदा पानी और सरपंच सचिव को बहुत बार बोल चुके है कि यह नाली का गंदा पानी रोड में बह रहा इसको जल्दी बनवा दीजिए पर पंचायत कोई भी ध्यान नहीं दे रही माननीय प्रधानमंत्री जी का मन की बात में हर दिन यह बात की जाती है कि ग्राम पंचायत स्वच्छ भारत का है सपना पर यहां तो कुछ और ही हो रहा है आम नागरिक क्या करेगा अगर उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो इसका कौन जवाबदार होगा पंचायत या फिर आम नागरिक
ग्राम पंचायत आरछा पाटन रोड जबलपुर



