घटना का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 16.01.2026 को आवेदक दीपक पटेल पिता सूरज पटेल उम्र 35 वर्ष नि. ग्राम कछारगांव थाना उमरियापान का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी मोटर साईकिल को माधव मैरिज गार्डन के सामने किसी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट अपराध कमांक 15/2026 धारा 303 (2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त अपराध के संबंध मे वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान पुलिस द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मोटर साईकिल की तलाश पतासाजी दौरान संदेही मंगल कोल से कडाई से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि उक्त मो.सा. को मे अपने दोस्त अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी करके नर्मदा नहर उमरियापान पुल के पास झाडियों के बीच छिपा रखा है, जिसकी निशांनदेही पर प्रकरण में चोरी गई मो.सा. कमांक एमपी 08एम. व्याए 3788 कीमती 50,000 रुपये बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद आरोपी मंगल कोल पिता कमलेश कोल उम्र 21 वर्ष नि. कुदवारी मोहल्ला उमरियापान को गिरफ्तार कर मान. न्याया. पेश किया गया जहां न्याया. द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने से आरोपी को जिला जेल कटनी में दाखिल किया गया।

पुलिस कार्यवाही में विषेष भूमिका :- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.नि. दिनेश तिवारी, उप निरी. बी.एस. मार्को, प्र.आर. 503 अजय सिंह, प्र.आ. 292 अजय तिवारी, आर. 645 योगेश पटेल, आर. 264 मोहन मुवेल, आर. 231 रोहित झारिया, आर.क. 725 गोवर्धन रजक की विशेष भूमिका रही।
जितेंद्र मिश्रा

Comments are closed.

Exit mobile version