सड़क सुरक्षा अभियान में थाना बाकल पुलिस की पहल, वाहन चालकों को बांटे हेलमेट
“अब हमेशा पहनना है हेलमेट” — थाना प्रभारी की अपील

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत थाना बाकल पुलिस द्वारा आज विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए और उन्हें सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया।

थाना प्रभारी ने वाहन चालकों को समझाइश देते हुए कहा कि “सड़क पर वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करें, सुरक्षित रहें और सुरक्षित पहुंचें।” उन्होंने कहा कि अब हमेशा हेलमेट पहनना जरूरी है, क्योंकि हेलमेट न सिर्फ कानून का पालन है बल्कि जीवन की सुरक्षा का सबसे मजबूत साधन भी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सिर में गंभीर चोट लगने से जान का खतरा बढ़ जाता है, जिसे हेलमेट पहनकर काफी हद तक रोका जा सकता है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे स्वयं हेलमेट पहनें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर पुलिस स्टाफ मौजूद रहा और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।
जितेंद्र मिश्रा कटनी

Comments are closed.

Exit mobile version