मुख्य आरोपी सोहन पाटीदार को पुणे, मुम्बई में दबिश देकर हिमाचल प्रदेश के राजगढ से किया गिरफ्तार , ट्रक सहित माल मश्रुका को किया जप्त

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी संपत्ति संबंधी, धोखाधड़ी के अपराधियों के गिरफ्तारी के संबंध में मध्यप्रदेश के सभी जिलों मे अभियान संचालित किया जा रहा है, उक्त तारतम्य मे जिला मन्दसौर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा अभियान के तहत निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारीयों को दिये गये जिसके पालन मे कार्यवाही करते एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री तेर सिहं बघेल एवं श्रीमान SDOP महोदय मंदसौर ग्रामीण कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन तथा उनि शुभम व्यास थाना प्रभारी थाना दलौदा के नेतृत्व मे दलोदा पुलिस टीम द्वारा दलोदा से 100 क्विटंल लहसुन को ले जाकर मुम्बई लहसुन मंडी में बेचने वाले गिरोह को पकडकर अपराध में गया माल मश्रुका को जप्त करने में सफलता प्राप्त की ।

घटना का संक्षिप्त विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है किथाना दलौदा पर दिनांक 10.06.2025 को फरियादी महेन्द्र सिंह राजपुत निवासी लखमाखेडी ने अपने मंडी दुकान से 100 क्विंटल( 10 टन) के लगभग 222 कट्टे के धोखाधडी पुर्वक गायब हो जाने के संबंध में रिपोर्ट पर से थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 237/2025 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में विशेष टीम का गठन कर तकनीकी साक्षीयो के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान कर प्रकरण में मुख्य आरोपी सोहन उर्फ सोनु पिता दशरथ पाटीदार निवासी रानीगाँव जिला रतलाम को पुणे, मुम्बई महाराष्ट्र राज्य में संभावित स्थानो पर दबिश देने के बाद हिमाचल प्रदेश के राजगढ से गिरफ्तार कर अपराध में उपयोग आईशर क्रमांक MP 09 GJ 2872 सहित माल मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई ।

अब तक की गई गिरफ्तारी- (1)सोहन उर्फ सोनु पिता दशरथ पाटीदार निवासी रानीगाँव रतलाम
(2) राजेन्द्र पिता बलवंत सिंह राजपुत निवासी नागदा जिला धार
(3) शुभम पिता हरिसिंह देवडा निवासी मंदसौर जिला मंदसौर
(4) अनिल पोरवाल निवासी नीमच जिला नीमच

फरार आरोपी – (1) पुष्कर पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार निवासी बरथुन जिला नीमच ।

सराहनीयकार्य- उनि शुभम व्यास थाना प्रभारी दलौदा, सउनि प्रमोद सिंह , प्रआर. 454 अजीत सिंह, प्रआर. 290 जितेन्द्र सिंह गौर आर. 905 गजेन्द्र सिंह, आर. 876 सागर शर्मा, आर. 877 जितेन्द्र कोठे, आर. 818 जितेन्द्र कटारिया, आर. 820 सुनील यादव, आर. 253 नारायण डाबी, आर. 385 अनिल आर्य, आर. 739 विजेन्द्र सिंह गुर्जर का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments are closed.

Exit mobile version