​मुंगेली। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में जिले में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

​कार्रवाई की मुख्य बातें:

​जप्त शराब: 3 अलग-अलग मामलों में कुल 514 पाव (करीबन 11 पेटी) देशी शराब, कुल 92.52 बल्क लीटर।

​कुल जब्ती की कीमत: ₹41,040 की शराब और ₹1,90,000 मूल्य की 3 मोटरसाइकिलें (कुल जुमला ₹2,31,040)।

​गिरफ्तार आरोपी: शत्रुहन सिंह राजपूत (जंगलपुर, बेमेतरा), दिलहरण यादव (सुकली, कबीरधाम), राजू माथुर और भीम गावस्कर (कबीरधाम)।

​पुलिस टीम की भूमिका:

थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चकरभाठा रोड और रायपुर रोड के पास घेराबंदी कर इन आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में प्र.आर. अजय छत्री, प्रकाश शुक्ला, दिलीप साहू और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव,ब्यूरो चीफ पुलिसवाला न्यूज़

Comments are closed.

Exit mobile version