भक्ति और सेवा का संगम: अमितेश शुक्ल ने की समाजसेवी कुबेर राठी के सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा
रायपुर। राजधानी के नर्मदापारा (रेलवे स्टेशन) स्थित सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में वर्ष 2009 से निरंतर जारी भंडारे में आज पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने समाजसेवी कुबेर राठी के सेवा संकल्प की जमकर सराहना की।
समाचार के मुख्य अंश:
अभिभूत हुए पूर्व मंत्री: भंडारे की विशाल व्यवस्था और कुबेर राठी के नेतृत्व में सेवा दे रहे 350 सदस्यों की टीम को देखकर अमितेश शुक्ल चकित रह गए।
‘नाम के अनुरूप काम’: कुबेर राठी की प्रशंसा करते हुए शुक्ल जी ने कहा कि राठी जी सचमुच ‘कुबेर’ हैं, जो पिछले 15 वर्षों से निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर रहे हैं।
पूजा और प्रसाद वितरण: मंदिर में दर्शन के पश्चात अमितेश शुक्ल ने राठी जी के कार्यालय जाकर स्वयं अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा।
आत्मीय स्वागत: समाजसेवी कुबेर राठी और उनकी टीम ने ढोल-नगाड़ों के साथ पुष्पमाला पहनाकर पूर्व मंत्री का आत्मीय अभिनंदन किया।
“इतने वर्षों तक बिना रुके भंडारा चलाना हनुमान जी की असीम कृपा है।
शुक्ल जी ने कहा कि कुबेर राठी जी का यह समर्पण समाज के लिए एक बड़ी मिसाल है।”
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version