धमतरी: सट्टा खिलाते आरोपी अनिल साहू गिरफ्तार, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
धमतरी। जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिहावा पुलिस ने ग्राम सांकरा में सट्टा खिलाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सक्रिय हुई टीम ने मुखबिर की सूचना पर नंदी चौक के पास दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा।
प्रमुख विवरण:
आरोपी: अनिल साहू (42 वर्ष), निवासी गांधी चौक, सांकरा।
जब्ती: सट्टा पट्टी, पेन और 1500 रुपये नगद।
कानूनी कार्यवाही: आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सट्टा और जुआ जैसी असामाजिक गतिविधियों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्ट ,मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply