डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
डेढ़ महीने से लापता अधेड़ की जंगल में मिली फांसी पर लटकी सड़ी-गली लाश, इलाके में मचा हड़कंप
शहपुरा, डिंडोरी।
जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। डेढ़ महीने से गुमशुदा एक अधेड़ युवक की लाश जंगल में फांसी के फंदे पर लटकी हुई हालत में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान कर पाना भी मुश्किल हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संग्रामपुर निवासी अधेड़ युवक करीब डेढ़ माह पूर्व अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन के बावजूद जब युवक का कोई सुराग नहीं मिला तो शहपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
आज अचानक जंगल क्षेत्र में एक पेड़ से फांसी पर लटका शव देखे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पुष्टि हुई कि शव उसी गुमशुदा अधेड़ युवक का है। शव पूरी तरह से गल चुका था, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर ही डॉक्टरों की टीम बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
इस दर्दनाक घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे इलाके में दहशत और तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।



