धमतरी: अवैध शराब तस्करी पर पुलिस का प्रहार, वाहन समेत दो गिरफ्तार
धमतरी। नशे के विरुद्ध जारी अभियान के तहत अर्जुनी पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साहू पेट्रोल पंप (आमदी) के पास घेराबंदी कर एक ‘छोटा हाथी’ वाहन (CG-24-V-8599) को रोका, जिसमें 30 पौवा देशी शराब बरामद हुई।
मुख्य विवरण:
आरोपी: एकमचंद कुर्रे (19 वर्ष) एवं हुमन निर्मलकर (22 वर्ष), निवासी जिला बालोद।
जप्ती: शराब और वाहन समेत कुल 5,02,800 रुपये का मशरूका।
कार्यवाही: थाना अर्जुनी में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
धमतरी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही इन कार्यवाहियों से अवैध कारोबारियों में हड़कंप है। विदित हो कि एक दिन पूर्व ही पुलिस ने 12.5 किलो गांजा भी जप्त किया था।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version