रायपुर
रायपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह के कड़े निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) श्री तारकेश्वर पटेल के प्रभावी मार्गदर्शन में ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। इस अभियान को जमीन पर उतारते हुए थाना प्रभारी सुनील दास के नेतृत्व में गंज पुलिस ने गंजपारा भट्टी क्षेत्र में दबिश देकर अवैध शराब के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
कार्रवाई की मुख्य विशेषताएं:
भारी बरामदगी: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 238 पौवा देशी मसाला शराब और ₹3,40,220 नगद समेत कुल ₹4.28 लाख की संपत्ति जब्त की है।
घेराबंदी कर गिरफ्तारी: थाना प्रभारी सुनील दास की टीम ने प्रभात टॉकीज के पीछे संदिग्ध अवस्था में भाग रहे दो आरोपियों—ओमप्रकाश साहू और गोपाल दास मानिकपुरी को घेराबंदी कर दबोचा।
कड़ी धाराएं: पकड़े गए आरोपियों पर आबकारी एक्ट के साथ-साथ संगठित अपराध (BNS 112-2) की गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
SSP डॉ. लाल उमेद सिंह और ASP तारकेश्वर पटेल ने स्पष्ट संदेश दिया है कि रायपुर में अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई जाएगी। थाना प्रभारी सुनील दास के नेतृत्व में पुलिस अब इस नेटवर्क के मुख्य सरगना की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़



