डिंडौरी मध्यप्रदेश

एनीमिया मुक्त भारत अभियान सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न

अमरपुर।
जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर में गुरुवार को जिला कलेक्टर महोदया एवं जनजातीय कार्य विभाग, जिला डिंडोरी के मार्गदर्शन में एनीमिया मुक्त भारत अभियान अंतर्गत “सुगढ़ टूरी” कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में विकासखंड के संकुल प्राचार्य, ब्लॉक अकादमिक समन्वयक (बीएसी), क्लस्टर अकादमिक समन्वयक (सीएसी) एवं सुगढ़ टूरी कैंप प्रभारी उपस्थित रहे।
विकासखंड स्रोत समन्वयक सुवेश दुबे ने सुगढ़ टूरी कैंप के प्रभावी एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवभजन परस्ते ने कार्यक्रम में किशोरियों एवं महिलाओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया तथा अभियान को लक्ष्य-आधारित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में सक्षम जीवन कौशल विकास कार्यक्रम की मासिक समीक्षा भी की गई। समीक्षा के दौरान जनवरी माह के अंत तक कक्षा छठवीं में 23 तथा कक्षा सातवीं से दसवीं तक 25 जीवन कौशल सत्रों के नियमित, गुणवत्तापूर्ण संचालन एवं ऑनलाइन रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में संवाद कौशल, व्यवहारिक समस्याओं की पहचान, समाधान क्षमता एवं सहयोग की भावना विकसित करने पर विशेष बल दिया गया।

बैठक में पॉक्सो एक्ट पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बीएसी एवं सीएसी को नियमित विद्यालय भ्रमण कर माह में दो बार SQMF अवलोकन फॉर्म भरने, मॉडल विद्यालयों पर प्रभावी कार्य करने तथा नियमित संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवभजन परस्ते, विकासखंड स्रोत समन्वयक सुवेश दुबे, सभी ब्लॉक अकादमिक समन्वयक, जनशिक्षक, शिक्षकगण एवं ब्लॉक मैनेजर नीरज तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Comments are closed.

Exit mobile version