रायपुर

राजधानी के कर्बला तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत का सख्त तेवर देखने को मिला। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थित निर्माण और तकनीकी खामियों को देखकर विधायक ने अधिकारियों की क्लास लगा दी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि “जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने दूंगा” और मौके पर ही लापरवाह अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए।

​बिना प्लानिंग और ले-आउट के चल रहा काम

​विधायक मूणत ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे और निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के साथ ₹2.44 करोड़ की लागत से चल रहे कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण में पाया गया कि निर्माण कार्य बिना किसी ठोस ले-आउट और विजन के किया जा रहा है। श्री मूणत ने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शासन की राशि का दुरुपयोग अधिकारियों की अदूरदर्शिता के कारण हो रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

​तकनीकी खामियों पर उठाए सवाल

​निरीक्षण के दौरान विधायक ने अधिकारियों के तकनीकी ज्ञान पर भी सवाल खड़े किए:

​किड्स जोन: उन्होंने पूछा कि इतनी कम जगह में खेल सामग्री कैसे लगेगी? इस पर अभियंता निरुत्तर रहे।

​सेफ्टी वॉल: बिना मजबूत नींव के खड़ी की जा रही दीवार को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और पूछा कि बिना आधार के यह दीवार कैसे टिकेगी?

​सुरक्षा: मौके पर सुरक्षा के लिए चौकीदार न होने और निर्माणाधीन दीवार के टूटने पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई।

​अतिक्रमण पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की तैयारी

​तालाब परिसर में मंदिर के पास हुए अवैध निर्माण और निजी बाउंड्री वॉल पर विधायक ने तत्काल सीमांकन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाब की जमीन पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही, जिन मामलों में कोर्ट का स्टे है, वहां तथ्यों को मजबूती से रखकर स्टे हटवाने की प्रक्रिया तेज करने को कहा।

​दोषी अधिकारियों पर गिरेगी गाज

​विधायक मूणत ने कार्यों में घोर लापरवाही को देखते हुए निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल वहां से हटाया जाए और उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

​”अधिकारी एयरकंडीशन कमरों में बैठकर योजनाएं न बनाएं, जमीन पर उतरकर काम करें। जनता की पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
— राजेश मूणत, विधायक (रायपुर पश्चिम)

महापौर मीनल चौबे ने भी स्पष्ट किया कि शहर के विकास के लिए आवंटित राशि का सही उपयोग अनिवार्य है और तकनीकी मापदंडों की अनदेखी करने वालों पर निगम सख्त रुख अपनाएगा।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Comments are closed.

Exit mobile version