रायपुर

सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को ‘गोल्डन ऑवर’ (प्रथम घंटा) के भीतर त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाना है।

​बैठक के मुख्य बिंदु:

​निशुल्क इलाज: एसएसपी ने बताया कि भारत सरकार के राजपत्र के अनुसार, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 1.50 लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज का प्रावधान है। सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

​पुलिस मितान: जिले के गांवों से लगभग 4500 युवाओं को ‘पुलिस मितान’ के रूप में जोड़ा गया है, जो आपात स्थिति में पुलिस के सहयोगी बनेंगे।

​बड़ा सम्मेलन: आगामी 18 जनवरी 2026 को कृषि महाविद्यालय जोरा के ऑडिटोरियम में एक विशाल पुलिस मितान सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।

​स्वास्थ्य विभाग का आश्वासन: सीएमएचओ डॉ. एम. चौधरी ने पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए सभी अस्पतालों को सर्कुलर जारी करने और घायलों को प्राथमिकता से उपचार देने का आश्वासन दिया है।

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला सहित जिले के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव ,
ब्यूरो चीफ ,पुलिसवाला न्यूज़

Comments are closed.

Exit mobile version