दुर्ग
दुर्ग पुलिस का तड़के सुबह बड़ा एक्शन: हथखोज बस्ती और रेलवे पटरियों के पास 100 से अधिक घरों में दी दबिश
जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दुर्ग पुलिस ने बुधवार तड़के एक विशेष अभियान चलाया। नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के शीतलापारा हथखोज और रेलवे पटरियों के किनारे बसे इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
सुबह 5 बजे शुरू हुई कार्रवाई
पुलिस की यह कार्रवाई सुबह 5:00 बजे से ही शुरू हो गई थी। अभियान के दौरान शीतलापारा हथखोज स्थित बस्ती के लगभग 100 से अधिक मकानों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस की मुख्य प्राथमिकता अवैध हथियार, नशे के सामान की बरामदगी और बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना थी।
आधुनिक तकनीक का उपयोग
चेकिंग के दौरान पुलिस ने न केवल पहचान पत्रों की जांच की, बल्कि तकनीकी माध्यमों का भी सहारा लिया:
फिंगर प्रिंट और नेफ़िस (NAFIS): संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों के फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। इनका मिलान ‘नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम’ (NAFIS) के माध्यम से किया जाएगा ताकि उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा सके।
सशक्त ऐप (Sashakt App): बस्ती में खड़ी लगभग 50 से अधिक वाहनों की जांच ‘सशक्त ऐप’ के जरिए की गई ताकि चोरी के वाहनों का पता लगाया जा सके।
50 जवानों की टीम ने घेरा इलाका
इस अभियान में राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम शामिल रही। पुलिस ने उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जहाँ बाहरी व्यक्तियों के लुक-छिप कर रहने की सूचना मिलती रहती है।
दुर्ग पुलिस के अनुसार, जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के आकस्मिक चेकिंग अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव,
ब्यूरो चीफ पुलिसवाला न्यूज़
Trending
- बिहार में औपनिवेशिक शोषण का दस्तावेज है देहाती दुनिया-
- रायपुर में भव्य ‘भव्य हिंदू सम्मेलन’ का आयोजन 25 जनवरी को
- वित्तीय अनियमितता पर स्वास्थ्य विभाग के लेखापाल को कलेक्टर आशीष तिवारी ने किया निलंबित
- बहोरीबंद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाली विशाल तिरंगा पदयात्रा
- अनुभूति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को वन्य प्राणी सुरक्षा की दिलाई शपथ
- शादी का झांसा देकर ठगी और ब्लैकमेल करने वाला फर्जी डॉक्टर नोएडा से गिरफ्तार
- अयोध्या धाम में ‘श्री राम मंदिर’ स्थापना के दो वर्ष पूर्ण: रायपुर में शिवसेना (UBT) ने निकाली भव्य ‘हिंदुत्व की जोत’ रैली
- सांदीपनि स्कूल छतवई के हॉस्टल निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध