दुर्ग
दुर्ग पुलिस का तड़के सुबह बड़ा एक्शन: हथखोज बस्ती और रेलवे पटरियों के पास 100 से अधिक घरों में दी दबिश
जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दुर्ग पुलिस ने बुधवार तड़के एक विशेष अभियान चलाया। नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के शीतलापारा हथखोज और रेलवे पटरियों के किनारे बसे इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
सुबह 5 बजे शुरू हुई कार्रवाई
पुलिस की यह कार्रवाई सुबह 5:00 बजे से ही शुरू हो गई थी। अभियान के दौरान शीतलापारा हथखोज स्थित बस्ती के लगभग 100 से अधिक मकानों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस की मुख्य प्राथमिकता अवैध हथियार, नशे के सामान की बरामदगी और बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना थी।
आधुनिक तकनीक का उपयोग
चेकिंग के दौरान पुलिस ने न केवल पहचान पत्रों की जांच की, बल्कि तकनीकी माध्यमों का भी सहारा लिया:
फिंगर प्रिंट और नेफ़िस (NAFIS): संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों के फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। इनका मिलान ‘नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम’ (NAFIS) के माध्यम से किया जाएगा ताकि उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा सके।
सशक्त ऐप (Sashakt App): बस्ती में खड़ी लगभग 50 से अधिक वाहनों की जांच ‘सशक्त ऐप’ के जरिए की गई ताकि चोरी के वाहनों का पता लगाया जा सके।
50 जवानों की टीम ने घेरा इलाका
इस अभियान में राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम शामिल रही। पुलिस ने उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जहाँ बाहरी व्यक्तियों के लुक-छिप कर रहने की सूचना मिलती रहती है।
दुर्ग पुलिस के अनुसार, जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के आकस्मिक चेकिंग अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव,
ब्यूरो चीफ पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version