धमतरी: पुलिस ने स्कूली बच्चों को सिखाए यातायात के नियम, नशामुक्ति की दिलाई शपथ
धमतरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत धमतरी पुलिस द्वारा जिले में निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को वंदे मातरम इंग्लिश मीडियम स्कूल और बनरौद हाई स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता बताते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी और पंपलेट बांटे। अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करते हुए सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
अभियान के तहत शहर के प्रमुख मार्गों (अंबेडकर चौक से बस स्टैंड) पर यातायात जागरूकता के फ्लेक्स और बैनर भी लगाए जा रहे हैं। पुलिस का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित भविष्य के लिए युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है।

रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव,
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version