मध्यप्रदेश | सिवनी
सिवनी, 10 जनवरी 2026।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिला प्रशासन सिवनी द्वारा संचालित “गिफ्ट अ डेस्क” अभियान को प्रतिष्ठित गोल्ड स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान दिल्ली में आयोजित 105वीं स्कॉच समिट के दौरान प्रदान किया गया।
गोल्ड स्कॉच अवार्ड देश का एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है, जो नवाचार, प्रशासनिक उत्कृष्टता एवं जनसहभागिता को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को दिया जाता है। यह पुरस्कार उन पहलों को सम्मानित करता है, जिन्होंने समाज में सकारात्मक परिवर्तन और प्रशासनिक दक्षता को प्रभावी रूप से साकार किया हो।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने बताया कि यह सम्मान जिले में प्रशासनिक नवाचार और नागरिक सहभागिता का प्रमाण है। “गिफ्ट अ डेस्क” अभियान के अंतर्गत जनसहयोग से शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए डेस्क-बेंच की व्यवस्था की गई, जिससे बच्चों को बेहतर, सुरक्षित एवं अनुकूल शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो सका।
उन्होंने बताया कि जिले के 1263 विद्यालयों में लगभग 17,200 डेस्क-बेंच जनसहयोग से उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं।
जिले के धनोरा एवं घंसौर विकासखंड में 100 प्रतिशत विद्यालयों में डेस्क-बेंच की व्यवस्था पूर्ण हो चुकी है, जबकि सिवनी एवं केवलारी विकासखंड में यह कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो गया है।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस अभियान में सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जिले के समस्त नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
जिला रिपोर्ट : जितेंद्र बघेल
Trending
- शादी का झांसा देकर ठगी और ब्लैकमेल करने वाला फर्जी डॉक्टर नोएडा से गिरफ्तार
- अयोध्या धाम में ‘श्री राम मंदिर’ स्थापना के दो वर्ष पूर्ण: रायपुर में शिवसेना (UBT) ने निकाली भव्य ‘हिंदुत्व की जोत’ रैली
- सांदीपनि स्कूल छतवई के हॉस्टल निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
- धमतरी में नक्सलियों को बड़ा झटका: 47 लाख के 9 इनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू: संजीव शुक्ला बने शहर के पहले पुलिस कमिश्नर
- रायपुर: संत गाडगे महाराज जयंती की तैयारियों को लेकर रजक समाज ने कसी कमर, धर्मपुरा में जुटी भारी भीड़
- ग्राम पंचायत उमरियापान में कथित फर्जीवाड़े के आरोप, बिना सील-हस्ताक्षर के बिलों से भुगतान पर उठे गंभीर सवाल
- जंगली जानवर बना बाइक सवार युवक की मुसीबत



