सड़क सुरक्षा माह: रायपुर में स्काउट गाइड और एनएसएस के छात्रों ने संभाली कमान, रैली निकाल दिया सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश
रायपुर, 10 जनवरी 2026
रायपुर शहर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से ‘सड़क सुरक्षा माह 2026’ के दसवें दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शनिवार को स्काउट गाइड फेलोशिप और विकास शिक्षा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विशाल हेलमेट बाइक रैली निकालकर आमजन को सुरक्षा का संदेश दिया।
हेलमेट बाइक रैली को दिखाई गई हरी झंडी
जागरूकता रैली का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला, स्काउट गाइड फेलोशिप के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारती ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों से गुजरी, जिसमें छात्र हाथों में यातायात नियमों से संबंधित बैनर और तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे।
इस अवसर पर डॉ. प्रशांत शुक्ला ने शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए युवाओं को जागरूक करना अनिवार्य है। उन्होंने अभिभावकों से विशेष अपील की कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दें और बालिग होने पर लाइसेंस बनने के बाद ही उन्हें गाड़ी चलाने की अनुमति दें।
दुर्घटनाओं में आई 3 प्रतिशत की कमी
स्काउट गाइड फेलोशिप के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला ने बताया कि देश में प्रतिदिन लगभग 500 लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं, जिसे नियमों के पालन से रोका जा सकता है। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारती ने जानकारी दी कि यातायात विभाग के निरंतर प्रयासों से पिछले दो वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि में 3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
ग्राम टेमरी में NSS का जागरूकता शिविर
दूसरी ओर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम टेमरी में आयोजित सात दिवसीय शिविर के दौरान यातायात पाठशाला लगाई गई। यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई ने लगभग 150 छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को सुरक्षित ड्राइविंग के गुर सिखाए।
पी.के. के अंदाज में कलाकारों ने दी सीख
सड़क सुरक्षा अभियान को रोचक बनाने के लिए ‘मोर पिरोहित लोक कला मंच’ के कलाकार शहर के चौराहों पर फिल्म ‘पी.के.’ के किरदार के माध्यम से लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही, यातायात पुलिस द्वारा पंपलेट और पोस्टर बांटकर वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वे:
बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं।
चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाएं।
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करें।
नशे की हालत में या तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं।
इस कार्यक्रम में यातायात विभाग के निरीक्षक श्री नवल किशोर कश्यप, थाना प्रभारी पचपेड़ीनाका सहित स्काउट गाइड फेलोशिप के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।